|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सद्दाम को मौत की सज़ा हो : बुश
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि सद्दाम हुसैन को 'कड़ी-से-कड़ी सज़ा' मिलनी चाहिए. एबीसी टेलीविज़न को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन को मृत्युदंड मिलना चाहिए. उन्होंने सद्दाम हुसैन पर हत्याएँ करने और क्रूरता से शासन करने का आरोप लगाया. उधर अमरीकी विदेश मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि सद्दाम हुसैन से पूछताछ का काम अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए सँभालेगी. उनका कहना था कि उन्होंने ये काम सीआईए के निदेशक जॉर्ज टेनेट को सौंपा है. महत्वपूर्ण है कि सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार अरब लीग का एक प्रतिनिधिमंडल इराक़ का दौरा कर रहा है.
अरब लीग के सहायक महासचिव अहमद बिन हिल्ली और उनके सहयोगी पूरे देश का भ्रमण करेंगे और इराक़ की अंतरिम शासकीय परिषद के सदस्यों को भी मिलेंगे. वे इराक़ियों को सत्ता सौंपने के विषय पर अरब लीग की भूमिका के बारे में भी बातचीत करेंगे. दूसरी ओर इराक़ अमरीकी सेनाओं ने बग़दाद के उत्तरी दिशा में स्थित समारा नगर में विद्रोहियों को अलग-थलग करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रखा है. बताया गया है कि लगभग 70 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और सेना का कहना है कि ये अभियान कई दिन तक चलेगा. इन लोगों को उस अमरीकी सैनिक हमले के एक दिन बाद गिरफ़्तार किया गया है जिसमें अमरीकी सेना ने ग्यारह लोगों को मार दिया था. उन पर आरोप लगाया गया था कि वे अमरीकी सेना पर घात लगाकर हमला करने वाले थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||