|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'सद्दाम पर मुकदमे में देर हो सकती है'
एक प्रमुख अमरीकी अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सद्दाम हुसैन पर मुकदमा चलाए जाने में कुछ देर लग सकती है. उनका कहना है कि पहले इस विषय में फ़ैसला किया जाना है कि उन पर मुकदमा किस तरह चलाया जाए और इसके लिए बहुत सारे सबूतों का अध्ययन ज़रूरी है. उधर सद्दाम हुसैन से अमरीकी अधिकारी किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पहले ही कह चुके हैं कि सद्दाम हुसैन पर सार्वजनिक तौर पर मुकदमा चलाया जाएगा और इस प्रक्रिया में इराक़ियों की भी भूमिका होगी. इराक़ के पूर्व शासक सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी की अमरीकी राजनीति में भी गूँज सुनाई दे रही है. अमरीका में डैमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हॉवर्ड डीन इराक़ पर अमरीकी हमले के विरोध पर बरकरार हैं. एक भाषण में उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन की गिरफ़्तारी अच्छी ख़बर है लेकिन इससे अमरीका अधिक सुरक्षित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दुनिया में 'आतंकवाद' का ख़तरा भी कम नहीं हुआ है. लेकिन डैमोक्रेटिक पार्टी में भी इस विषय पर मतभेद हैं. हॉर्वर्ड डीन के एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो लाइबरमैन ने उन पर ऐसी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है जिन पर उनके मुताबिक यदि अमरीका चल होता तो सद्दाम अब भी सत्ता में होते. उधर सद्दाम हुसैन के पकड़े जाने के बाद पहली बार करवाए गए जनमत सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रपति बुश का अमरीकियों के बीच समर्थन बढ़ा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||