|
सद्दाम हुसैन के वकीलों ने शिकायत की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व इराक़ी शासक सद्दाम हुसैन के वकीलों ने शिकायत की है कि उन्हें उनके मुवक्किल के मुक़दमे का कोई ब्यौरा नहीं दिया जा रहा जबकि मुक़दमा शुरू होने में अधिक समय नहीं है. इराक़ी सरकार ये कह चुकी है कि सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ अगले दो महीनों में मुक़दमा शुरू हो जाएगा. सद्दाम हुसैन के वकीलों का कहना है कि उन्हें ये भी पता नहीं है कि उनके मुवक्किल पर मुक़दमे में आरोप क्या लगाए जाएँगे. उनके अनुसार ना ही उन्हें मुक़दमे से संबंधित 80 लाख दस्तावेज़ ही देखने के लिए दिए गए हैं. सद्दाम हुसैन के वकील जोर्डन में स्थिति हैं जहाँ से एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वकीलों की शिकायत से इस बात पर संदेह लगता है कि मुक़दमा दो महीने में शुरू हो सकेगा. संवाददाता के अनुसार अभी तक पूर्व इराक़ी नेता को केवल दो बार अपने वकीलों से मिलने दिया गया है. 'मानवाधिकार हनन' सद्दाम हुसैन की क़ानूनी टीम के एक प्रवक्ता इसाम ग़ज़ावी ने साथ ही कहा कि ब्रिटेन के एक अख़बार में हाल ही में प्रकाशित उनके मुवक्किल की तस्वीरों से साफ़ पता चलता है उनके मुवक्किल के मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. इन तस्वीरों में सद्दाम हुसैन को उनके अंतर्वस्त्रों में कपड़े साफ़ करते हुए दिखाया गया था. सद्दाम हुसैन को पिछले वर्ष जुलाई में बग़दाद में एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था. उनपर युद्धअपराध और नरसंहार के आरोप लगाए गए थे जिससे उन्होंने इनकार किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||