|
सद्दाम की तस्वीर वाले फ़ोन कार्ड पर रोक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील की एक टेलीफ़ोन कंपनी ने उस फ़ोन कार्ड को वापस ले लिया है जिसमें इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को हिरासत में दिखाया गया है. अभियोग पक्ष ने टेलीफ़ोनिका कंपनी से माँग की थी कि इस कार्ड की ब्रिकी पर रोक लगाई जाए. ऐसा न करने की सूरत में कपंनी पर हिंसा और जातीय असहनशीलता भड़काने के आरोप लगाए जाने की बात की गई थी. अभियोग पक्ष का कहना है कि कार्ड में सद्दाम हुसैन की मौजूदा स्थिति को संतुलित रूप में नहीं दिखाया गया. 'दुनिया का इतिहास' नाम की सिरीज़ के तहत इस टेलीफ़ोन कार्ड को जून में जारी किया गया था. कार्ड पर जारी तस्वीर में सद्दाम हुसैन को दो सैनिकों के साथ दिखाया गया है जिसमें से एक सैनिक उनकी ओर बंदूक ताने हुए है. कंपनी ने इस सिलसिले में एक बयान भी जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि इराक़ युद्ध से ली गई तस्वीर से लोगों और ग्राहकों को जो तकलीफ़ हुई है उसके लिए उसे अफ़सोस है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||