BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 जून, 2005 को 00:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कैसी है क़ैद में सद्दाम हुसैन की दिनचर्या!
सद्दाम हुसैन
अभी भी अपने को इराक़ का राष्ट्रपति मानते हैं सद्दाम
सद्दाम हुसैन अभी भी मानते हैं कि वे इराक़ के राष्ट्रपति हैं. साफ़-सफ़ाई की उन्हें बहुत फ़िक्र रहती है. वे कॉफ़ी बनाते तो हैं लेकिन बुरी.

किसी अनजान जगह क़ैद सद्दाम हुसैन की दिनचर्या का खाका खींचा है एक अमरीकी नेशनल गार्ड सॉन ओ शे ने.

20 वर्षीय इस अमरीकी गार्ड ने अमरीकी पत्रिका जीक्यू को सद्दाम हुसैन के बारे में ये जानकारी दी है. दिसंबर 2003 में तिकरित के निकट से सद्दाम हुसैन अमरीकी सैनिकों की गिरफ़्त में आए थे.

अपने शासन के दौरान नरसंहारों और हत्याओं के मामले में जल्द ही सद्दाम हुसैन पर मुक़दमा शुरू होने वाला है.

आधिकारिक रूप से सद्दाम हुसैन तो इराक़ी प्रशासन की हिरासत में हैं लेकिन किसी गुप्त जगह क़ैद सद्दाम हुसैन की पहरेदारी करते हैं अमरीकी सैनिक.

अनुभव

सद्दाम हुसैन की पहरेदारी में लगे अमरीकी गार्ड में से एक सॉन ओ शे ने अब अपना अनुभव अमरीकी पत्रिका जीक्यू को बाँटा है.

 सद्दाम हुसैन जिस सेल में क़ैद हैं उसमें एक बिस्तर है, सेल से लगा टॉयलेट है. पास में एक कुर्सी रखी गई है. कुछ क़िताबें भी हैं और नमाज़ पढ़ने के लिए एक गलीचा भी है

इस अमरीकी गार्ड ने बताया कि सद्दाम हुसैन अपने कपड़े ख़ुद साफ़ करते हैं और पक्षियों का ख़ास तौर पर ख़्याल रखते हैं.

ओ शे के अनुसार सद्दाम हुसैन जिस सेल में क़ैद हैं उसमें एक बिस्तर है, सेल से लगा टॉयलेट है. पास में एक कुर्सी रखी गई है. कुछ क़िताबें भी हैं और नमाज़ पढ़ने के लिए एक दरी भी है.

ओ शे ने बताया है कि सद्दाम हुसैन अपना ज़्यादातर समय चुपचाप ही बिताते हैं. इस दौरान वे अरबी में कुछ लिखते भी हैं.

इस अमरीकी गार्ड ने पत्रिका को यह भी बताया है कि सद्दाम हुसैन प्रतिदिन पौधों को पानी देते हैं और कैसे सफ़ाई को लेकर चिंतित रहते हैं. कभी-कभी तो अपने खाने के बर्तनों को वे बार-बार साफ़ करते हैं.

यादें

उनके सेल में ट्रेडमिल लगाया गया था लेकिन वे चाहते थे कि उन्हें टेबल टेनिस की टेबल दी जाए लेकिन उनका ये अनुरोध स्वीकार नहीं हुआ.

News image
ओ शे एक साल पहले ही अमरीकी नेशनल गार्ड में शामिल हुए थे

ओ शे मानते हैं कि सद्दाम हुसैन का स्वास्थ्य गिरा है लेकिन उनका आत्मविश्वास बरक़रार है. उनकी पसंदीदा सिगार है क्यूबा की सिगार.

कई बार सद्दाम हुसैन ने ओ शे को सलाह भी दी कि कैसे अच्छी महिलाएँ मिलती हैं और उन्हें क़ाबू में कैसे रखा जाता है.

ओ शे के अनुसार सद्दाम हुसैन ने उन्हें यह भी बताया कि कैसे अपने बेटे उदै की शादी के एक दिन पहले उन्होंने अपने बेटे के लिए एक वेश्या को बुलाया था.

इस अमरीकी गार्ड ने यह भी बताया कि कैसे कुछ इराक़ी वकीलों के साथ हो रही मुलाक़ात के बीच से ही नाराज़ सद्दाम उठकर चले गए और कहा कि ये लोग उन्हें उनके देश के ख़िलाफ़ हुए अपराधों की सज़ा दिलाना चाहते हैं.

ओ शे के अनुसार अपने सेल से चिल्लाकर उन्होंने कहा था- मंत्री, कौन मंत्री. मैं अभी भी देश का राष्ट्रपति हूँ.

जब ओ शे ने उनसे अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की मौत की सूचना दी, तो सद्दाम हुसैन ख़ामोश हो गए. उन्हें यह भी याद था की रीगन के शासनकाल में इराक़ को विमान और हेलिकॉप्टर मिलते थे.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति बुश सीनियर के प्रति सद्दाम हुसैन अच्छी भावना नहीं रखते लेकिन उन्होंने ओ शे से कहा था कि वे शांति के लिए राष्ट्रपति बुश से मिलना चाहते थे.

ओ शे ने पत्रिका को बताया, "सद्दाम हुसैन बहुत बुरे व्यक्ति थे लेकिन जब वे हमारी गिरफ़्त में आए, वे पूरी तरह टूट चुके थे."

66सद्दाम हुसैन की निशानी
सद्दाम हुसैन की एक निशानी पर जॉर्ज बुश फूले नहीं समा रहे हैं और...
66सबूतों पर अंदेशा
ह्यूमन राइट्स वॉच ने सद्दाम मुक़दमे के सबूत ग़ायब होने का अंदेशा जताया है.
66सद्दाम का भविष्य
सद्दाम हुसैन पर कहाँ मुक़दमा चलेगा? क्या मौत की सज़ा मिलेगी?
66कैसे हुई ये कार्रवाई?
सद्दाम की गिरफ़्तारी कैसे हुई? पढ़िए इसका सिलसिलेवार ब्यौरा.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>