|
सद्दाम हुसैन की निशानी बुश के पास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की एक निशानी अमरीका के व्हाइट हाउस तक पहुँच गई है और कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इसे दिखाकर फूले नहीं समा रहे. सद्दाम हुसैन को इराक़ में जब अमरीकी सैनिकों ने पकड़ा था तो उस समय उनके पास एक बंदूक थी जिसे अब राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने व्हाइट हाउस में रखा है. सद्दाम हुसैन को पकड़ने वाले अमरीकी सैनिकों ने ये हैंडगन राष्ट्रपति बुश को भेंट की है और बुश ने इसे यादगार वस्तु के रूप में व्हाइट हाउस में रखा है. गौरव राष्ट्रपति बुश ने अपने कार्यालय से सटे एक छोटे से अध्ययन कक्ष में इसे रखा है जहाँ कई यादगार वस्तुएँ रखी गई हैं. लेकिन यहाँ तक कुछ गिने-चुने लोग की पहुँच पाते हैं.
पिछले साल दिसंबर में सद्दाम हुसैन अपने गृह नगर तिकरित के नज़दीक पकड़े गए थे. उसके बाद से ही वे अमरीकी सैनिकों के क़ब्ज़े में हैं. इस बंदूक की कहानी पहली बार टाइम मैगज़ीन ने छापी थी. टाइम ने व्हाइट हाउस गए एक व्यक्ति के हवाले से कहा था कि राष्ट्रपति बुश इस बंदूक को दिखा कर काफ़ी ख़ुश थे और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जिम मौरेल कहते हैं, "राष्ट्रपति अपने सैनिकों की बहादूरी पर गौरवान्वित हैं और वे इस बंदूक को अभियान में शामिल सैनिकों की ओर से पाकर ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||