|
सद्दाम हुसैन की नयी तस्वीरें जारी हुईं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के मामले की जाँच कर रहे विशेष ट्राईब्यूनल ने उनकी कुछ नयी तस्वीरें जारी की हैं. इन तीन तस्वीरों में सद्दाम हुसैन को दिखाया गया है कि उनसे मुख्य जाँच न्यायाधीश राइद जूही किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं. मई के बाद सद्दाम हुसैन की ये पहली तस्वीरें जारी की गई हैं. मई में ब्रिटेन के एक अख़बार द सन ने सद्दाम हुसैन की कुछ ऐसी तस्वीरें जारी की थीं जिनमें उन्हें जेल में अपने कपड़े धोते हुए दिखाया गया है. इनमें से कुछ तस्वीरों में सद्दाम हुसैन को अर्द्धनग्न अवस्था में दिखाया गया था. अमरीका ने कहा था कि वह सद्दाम हुसैन की इन तस्वीरों की जाँच करेगा कि वे किस तरह से सार्वजनिक हुए. सद्दाम हुसैन अमरीकी सैनिकों की हिरासत में हैं और उन्हें इराक़ में किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है. उन पर कई आरोपों में मुक़दमा चलाया जाना है जिनमें प्रतिद्वंद्वियों की हत्या, इराक़ी कुर्दों पर गैस का इस्तेमाल और अपने ख़िलाफ़ उठी विद्रोही आवाज़ों को दबाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करने के आरोप शामिल हैं. ताज़ा तस्वीरों में सद्दाम हुसैन पूरी दाढ़ी में नज़र आते हैं और ट्राइब्यूनल ने कहा है कि ये तस्वीरें मंगलवार को खींची गईं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि द सन अख़बार ने जो तस्वीरें छापी थीं वे कब खींची गईं थीं. मई में अटकलें लगाई गईं थीं कि वे तस्वीरें एक साल से ज़्यादा पुरानी हो सकती हैं क्योंकि सद्दाम हुसैन उन तस्वीरों में अपनी पुरानी मूँछों के साथ नज़र आते थे. पुष्टि नई तस्वीरों जारी करने के साथ ही यह पुष्टि भी की गई है कि सद्दाम हुसैन ने अपनी पूरी अंतरराष्ट्रीय क़ानूनी टीम को हटा दिया है. सद्दाम हुसैन ने अपने मामले की जाँच करने वाले ट्राईब्यूनल के जज को बताया कि 'अगर ज़रूरत पड़ी' तो वह नए क़ानूनी सलाहकार नियुक्त कर सकते हैं. यह बात ट्राईब्यूनल ने एक बयान जारी करके कही है. इस महीने के शुरू में सद्दाम हुसैन के परिवार ने घोषणा की थी कि उन्होंने सभी विदेशी वकीलों को हटा दिया है और अदालत की सुनवाई में भाग लेने के लिए एक इराक़ी वकील ख़लील दुलैमी को नियुक्त किया है. ट्राईब्यूनल ने मंगलवार को कहा, "सद्दाम हुसैन ने पुष्टि की है कि उन्होंने सभी वकीलों को बर्ख़ास्त कर दिया है और उन्हें दिए अधिकार भी छीन लिए हैं... और अब उनका सिर्फ़ एक ही आधिकारिक वकील है - ख़लील दुलैमी." सद्दाम हुसैन के पारिवारिक वकील अब्दुल हक़ ऐलानी ने स्पष्ट किया है कि वे मीडिया की उन ख़बरों पर परेशान थे जिनमें अरब और पश्चिमी देशों के विभिन्न वकीलों ने सद्दाम हुसैन की तरफ़ से बोलने का दावा किया था. अब्दुल हक़ ऐलानी ने कहा है कि सद्दाम हुसैन का परिवार अब एक नए क़ानूनी दल की नियुक्ति करेगा. संभावना है कि सद्दाम हुसैन पर दो महीने के अंदर मुक़दमा शुरू हो जाएगा, हालाँकि अभी कोई तारीख़ तय नहीं की गई है. अभी सद्दाम हुसैन पर सिर्फ़ एक औपचारिक आरोप निर्धारित किया गया है जो 1982 में उनकी हत्या के एक नाकाम प्रयास के बाद बग़दाद के पूर्वोत्तर क्षेत्र के एक गाँव दुजैल में शियाओं के नरसंहार से संबंधित है. सद्दाम हुसैन को अगर दोषी पाया जाता है तो उन्हें मौत की सज़ा मिल सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||