|
'सद्दाम के सौतेले भाई को पकड़ा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के एक सौतेले भाई को पकड़ने का दावा किया है और यह भी कहा है कि यह व्यक्ति देश में 'आतंकवादी गतिविधियों' में शामिल रहा है. इराक़ सरकार की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि सबावी इब्राहीम अल तिकरिती नामक व्यक्ति पर संदेह है कि वह सीरिया में रहकर इराक़ में विद्रोही गतिविधियों को धन दे रहे थे. आपको ध्यान होगा - अमरीकी सेना ने मार्च 2003 में इराक़ पर हमले के कुछ ही दिन बाद 55 अति वाँछित लोगों की एक सूची ताश के पत्तों के रूप में जारी की थी. सबावी इब्राहीम अल तिकरिती को उस सूची में 36 वें स्थान पर रखा गया था और उन्हें पकड़ने के लिए दस लाख डॉलर के ईनाम की घोषणा की गई थी. 55 में से अभी 11 लोग अमरीकी सैनिकों के हाथ नहीं लगे और वे उनके हाथों मारे जाने से भी बचे हैं. फ़रवरी, 2004 के बाद से इस सूची के किसी सदस्य के रूप में पकड़े जाने वाले वह पहले व्यक्ति हैं. इब्राहीम तिकरिती को कहाँ और कैसे पकड़ा गया, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. बताया गया है कि सबाही इब्राहीम अल तिकरिती सद्दाम हुसैन की सरकार में 1991 में खाड़ी युद्ध के समय से लेकर 1996 तक ख़ुफ़िया सेवाओं के मुखिया थे और बाद में वह सद्दाम हुसैन के एक सलाहकार बन गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||