|
नैटो का इराक़ की सहायता का भरोसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की यूरोप यात्रा के दूसरे दिन यूरोपीय सैन्य संगठन नैटो के नेताओं ने कहा कि सभी 26 सदस्य राष्ट्र इराक़ के सुरक्षा बलों की सहायता कर रहे हैं. राष्ट्रपति बुश और नैटो के नेताओं में अमरीका-यूरोप संबंध को मज़बूत बनाने पर भी सहमति हुई है. अमरीकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को ब्रसेल्स में नैटो नेताओं के साथ मुलाक़ात की. शिखर बैठक के बाद राष्ट्रपति बुश ने कहा कि नैटों मे हो रहे सुधार ये बताते हैं कि इस गठबंधन का एक भविष्य है जो वास्तविक है, महत्वपूर्ण है और बड़ा है. नैटो मुख्यालय में उन्होंने कहा,"नैटो को ये सुनिश्चित करना होगा कि वह 21वीं सदी के ख़तरों का सामना कर सकता है". इराक़ युद्ध के कारण उभरे विवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने ज़ोर दिया कि मतभेदों को पीछे छोड़कर अब इराक़ में लोकतंत्र को मज़बूत बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए. इराक़ नैटो अधिकारियों ने शिखर बैठक में घोषणा की कि नैटो के सभी 26 सदस्य देश इराक़ सरकार की सहायता कर रहे हैं. नैटो के महासचिव याप द हूप शेफ़र ने कहा,"इराक़ी सुरक्षाबलों को प्रशिक्षित करने के इराक़ सरकार के अनुरोध के बाद नैटो के सभी 26 सहयोगी साथ मिलकर काम कर रहे हैं". नैटो अभी बग़दाद में एक ट्रेनिंग अकादमी चलाता है जिसमें लगभग 100 कर्मचारी हैं. इराक़ पर अमरीका के हमले का विरोध करनेवाले फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़ाक़ शिराक ने कहा कि फ़्रांस इराक़ी सैनिकों को प्रशिक्षण देने में नैटो के साथ रहेगा. शिराक़ ने कहा,"यूरोप और अमरीका सच्चे सहयोगी हैं". बुश का दौरा अपने यूरोपीय दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति बुश ने ब्रसेल्स में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाक़ात की. वे मंगलवार को यूक्रेन और इटली के नेताओं से अलग मुलाक़ात के अलावा यूरोपीय संघ के 25 नेताओं से भी मिलनेवाले हैं. बुधवार को वे जर्मनी जाएँगे जहाँ वे चांसलर गेरहार्ड श्रोडर से मिलेंगे. दौरे के अंतिम दिन गुरूवार को जॉर्ज बुश स्लोवाक जा रहे हैं जहाँ उनकी मुलाक़ात रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से होनी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||