|
जॉर्ज बुश यूरोप दौरे पर, महत्वपूर्ण भाषण की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति अपने यूरोपीय दौरे पहले चरण में ब्रसेल्स पहुँच गए हैं और वह ऐसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं जो यूरोपीय संघ के प्रमुख संस्थानों की यात्रा करेंगे. यूरोपीय संघ और अमरीका दोनों ही पक्ष दावा कर रहे हैं कि बुश की इस यात्रा से मतभेद को भुलाकर संबंधों में एक नया युग शुरू होगा. दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने के बाद जॉर्ज बुश का यह पहला यूरोपीय दौरा है और अगर यूँ कहें कि ब्रसेल्स में बुश के आगमन के गुपचुप सा ही रखा गया, तो ग़लत नहीं होगा. हवाई अड्डे पर कोई समारोह या ताम झाम नहीं था. वहाँ बेल्जियम के प्रधानमंत्री गुई वेरहोफ़्सताद ने बुश से मुलाक़ात की लेकिन कोई समारोह नहीं आयोजित किया गया. बुश को हवाई अड्डे से कार से अमरीकी राजदूत के निवास ले जाया गया और उन्हें वहीं ठहराया गया है. उनकी इस यात्रा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम आज से शुरू होगा जब वह संबंधों के एक नए दौर का अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति अपने भाषण में कुछ यूरोपीय चिंताओं के बारे में अपनी नीतियों का ज़िक्र करेंगे. इनमें पृथ्वी के तापमान में परिवर्तन, दुनिया भर में ग़रीबी को हटाना और स्वतंत्रता और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. राष्ट्रपति बुश यूरोपीय संघ और नाटो के अनेक नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. जॉर्ज बुश फ्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक से मुलाक़ात करेंगे. मंगलवार को वह ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के साथ नाश्ता करेंगे. मंगलवार को ही यूक्रेन और इटली के नेताओं से मुलाक़ात करेंगे और पत्रकार सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. बुधवार को ब्रसेल्स से जर्मनी के लिए रवाना होंगे और वहाँ चांसलर गैरहर्ड श्रोडर के साथ एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सप्ताह के अंत में बुश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाक़ात करेंगे. इराक़ मुद्दे पर कुछ कड़वाहट बनने के बाद अब अमरीका और यूरोपीय देशों में कुछ सुधार नज़र आ रहा है और ब्रसेल्स में बुश का विमान पहुँचने के बाद काफ़ी उत्साह भी देखा गया. ऐसी संभावना है कि यूरोपीय संघ इराक़ में न्यायाधीशों को प्रशिक्षण देने की अपनी परियोजना की घोषणा करेगा जो बिल्कुल तैयार है. अमरीका के लिए यह घोषणा काफ़ी महत्वपूर्ण होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||