BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 फ़रवरी, 2005 को 03:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश की सीरिया और ईरान को चेतावनी
News image
बुश ने ईरान और सीरिया को चेतावनी दी
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपने दूसरे कार्यकाल का एजेंडा निर्धारित करते हुए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले और महाविनाश के हथियार हासिल करने की कोशिश करने वाले देशों को चेतावनी दी है.

उन्होंने अमरीकी सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया है.

अपने वार्षिक भाषण 'स्टेट ऑफ़ द यूनियन एड्रेस' में उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व में शांति को बढ़ावा देने के लिए आतंकवादियों को शरण देने और महाविनाश के हथियारों को हासिल करने की जुगत में लगे देशों का सामना करना होगा.

टेलीविज़न पर सीधे प्रसारित भाषण में बुश ने सीरिया का नाम लेते हुए कहा कि वह अब भी आतंकवादियों को अपनी ज़मीन और लेबनान के कुछ हिस्से का उपयोग करने दे रहा है.

इसी तरह ईरान को उन्होंने आतंकवाद का साथ देने वाला दुनिया का प्रमुख देश बताया. बुश ने कहा कि ईरान एक तरफ परमाणु हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा है, दूसरी ओर वह अपनी जनता को आज़ादी नहीं दे रहा.

उन्होंने कहा कि दो लोकतांत्रिक देशों के रूप में इसराइल और फ़लस्तीन के सहअस्तित्व का लक्ष्य पहुँच से ज़्यादा दूर नहीं है.

इराक़ी सुरक्षा बल

अमरीकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में बुश का 'स्टेट ऑफ़ द यूनियन' भाषण क़रीब एक घंटे तक चला.

 हम ज़्यादा सक्षम इराक़ी सुरक्षा बल के गठन पर ख़ास ध्यान देंगे
जॉर्ज बुश

उन्होंने इराक़ में हुए चुनाव को लोकतंत्र की जीत बनाया है और कहा कि इराक़ी सुरक्षा बलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण से धीरे-धीरे अमरीकी बलों पर दबाव कम हो सकेगा.

बुश ने कहा, "हम ज़्यादा सक्षम इराक़ी सुरक्षा बल के गठन पर ख़ास ध्यान देंगे."

घरेलू मुद्दे पर बुश ने ज़्यादा ज़ोर पेंशन योजना के आंशिक निजीकरण पर दिया.

उन्होंने कहा कि मौजूदा पेंशन योजना दिवालियेपन के कगार पर है.

बुश ने अमरीकी अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने आव्रजन नियमों को लचीला बनाने की भी बात की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>