| 'यूरोप, अमरीका में दूरियाँ नहीं बढ़ी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपनी यूरोप यात्रा से पहले अमरीका और यूरोप की बढ़ती दूरियों की बात को गलत बताया है. उनका कहना है कि यूरोप और अमरीका के बीच मतभेदों की बातें झूठी हैं. राष्ट्रपति बुश ने ज़ोर देकर कहा कि यूरोप और अमरीका स्वतंत्रता और मानवाधिकारों को मूल्यों को मानते हैं. उनका कहना था कि यूरोप और अमरीका दोनो साथ मिलकर इराक़ में लोकतंत्र को मज़बूत करने और मध्य पूर्व में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने माना कि अच्छे से अच्छे दोस्त भी सभी मुद्दों पर सहमत नहीं होते. राष्ट्रपति बुश की यात्रा उस समय हो रही है जब उनके पहले कार्यकाल में अमरीका और कई यूरोपीय देशों के बीच इराक़ युद्ध के मुद्दे पर गंभीर मतभेद सामने आए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||