|
इराक़ में तीन अमरीकी सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना ने कहा है कि राजधानी बग़दाद के उत्तरी इलाक़े में एक बम धमाके में तीन अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सैनिक बग़दाद के उत्तरी शहर तरमीया में पैदल गश्त लगा रहे थे कि तभी उन पर बमों से हमला किया गया. मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि बमों को संभवतः सड़क के किनारे पेड़ों में छुपाया गया था. बम धमाकों से सैनिकों की लाशें हवा में उछल गईं और तभी उन पर गोलियाँ भी चलाईं गईं. इराक़ी अधिकारियों ने कहा है कि एक अन्य घटना में उन्होंने चरमपंथी नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के एक सहायक को पकड़ लिया है. इराक़ी अधिकारियों ने कहा है कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम अबू क़ूतयबाह बताया गया है और वह अन्य चरमपंथी नेताओं के साथ रसद का इंतज़ाम करने और संबंध क़ायम रखने के लिए ज़िम्मेदार रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||