|
तिकरित में बम हमला, 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित में एक पुलिस स्टेशन के बाहर कार बम के धमाके में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि आत्मघाती हमलावर ने कार को पुलिस स्टेशन की पार्किंग में खड़ा करने के बाद उसमें धमाका कर दिया. मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि दर्ज़नों कारों में आग लग गई और जली हुई लाशें सड़क पर बिखर गईं. तिकरित में पिछले कुछ समय में हुआ यह अब तक का सबसे ज़ोरदार हमला है, वहाँ कुछ समय से अपेक्षाकृत शांति रही थी. अमरीकी सैनिकों ने पूरे इलाके की फ़ौरन घेराबंदी कर दी और शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर चेक नाके लगा दिए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर ने पुलिस वर्दी पहन रखी थी ताकि वह पुलिस स्टेशन परिसर में बेरोक-टोक दाख़िल हो सके. पुलिस का कहना है कि यह हमला ऐसे वक़्त पर हुआ जबकि सबसे अधिक पुलिसकर्मी वहाँ मौजूद थे, सुबह की पाली के पुलिसकर्मी अभी पहुँचे ही थे और रात की ड्यूटी वाले लोग घर जाने को थे, तभी धमाका हो गया. कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से अमरीकी सैनिक अल अनबार प्रांत में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ ज़ोरदार कार्रवाई कर रहे हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि उसके विमानों ने 'विद्रोहियों के ठिकानों पर' दो बड़े बम गिराए हैं, लेकिन इस बमबारी में कितने लोगों की जान गई है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अमरीका का कहना है कि अब तक अनबार में लगभग 80 संदिग्ध विद्रोहियों को गिरफ़्तार किया गया है. गुरूवार को ही उत्तरी शहर किरकुक में सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं, माना जा रहा है कि स्थानीय पुलिस प्रमुख उनके निशाने पर थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||