|
इराक़ः शिया गुटों के नेता का नाम घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इऱाक़ में जनवरी में हुए आम चुनाव में विजयी रहनेवाले शिया गठबंधन ने प्रधानमंत्री पद के लिए इब्राहीम जाफ़री का नाम प्रस्तावित किया है. उनका नाम एक दूसरे प्रमुख शिया नेता अहमद चलाबी के पीछे हटने के बाद आगे आया जिन्हें अपने ही दल के दबाव के कारण उम्मीदवारी छोड़नी पड़ी. इब्राहीम जाफ़री दावा पार्टी नामक मुस्लिम पार्टी के नेता हैं और निवर्तमान ईयाद अलावी सरकार में उपराष्ट्रपति हैं. वैसे इब्राहीम जाफ़री का नाम शुरू से ही आगे चल रहा था मगर एक समय में अमरीका के चहेते रहे नेता अहमद चलाबी का नाम भी उछला. मंगलवार को 38 पार्टियों वाले शिया समूह के एक नेता ने कहा कि अहमद चलाबी अब पीछे हट गए हैं और जाफ़री का समर्थन कर रहे हैं. प्राथमिकता इब्राहीम जाफ़री ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन के बाद कहा कि वे सुरक्षा को सबसे प्रमुख मुद्दा बनाएँगे क्योंकि इसके बिना इराक़ का पुनर्गठन संभव नहीं है. उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि पड़ोसी देशों की तरफ़ से होनेवाले हस्तक्षेप को भी हल किया जाना आवश्यक है. जाफ़री ने कहा कि उनकी सरकार सुन्नी और कुर्द समुदाय को भी साथ लेकर चलेगी. संवाददाताओं का कहना है कि जाफ़री को इराक़ में अभी सबसे लोकप्रिय नेता माना जाता है जो कम भ्रष्ट हैं और ईरान के साथ भी अच्छे संबंध रखते हैं. उन्हें इराक़ में शियाओं के सबसे प्रभावशाली नेता आयतोल्ला अली सिस्तानी का भी समर्थन मिला हुआ है. समीकरण इराक़ की अंतरिम संसद में युनाईटेड इराक़ एलायंस नाम के शिया समूह ने 275 में से 140 सीटें हासिल कीं हैं. इब्राहीम जाफ़री को प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद में 182 मतों की आवश्यकता होगी. शिया गठबंधन को सरकार बनाने के लिए कुर्द पार्टियों को साथ लेना होगा जो 77 सीटें लेकर दूसरे नंबर पर रही हैं. अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री ईयाद अलावी को ज़बरदस्त चुनाव अभियान के बावजूद केवल 40 सीटों से संतोष करना पड़ा. इस बीच इराक़ में हिंसा अभी भी नहीं थमी है और मंगलवार को बग़दाद के अतिसुरक्षित ग्रीन ज़ोन इलाक़े में एक कार बम धमाके में दो इराक़ी सैनिक मारे गए और 30 लोग घायल हो गए. सोमवार को भी चरमपंथियों के हमले में चार अमरीकी सैनिक मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||