BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यौमे आशूरा के दौरान हिंसा,30 की मौत
एक घायल व्यक्ति अस्पताल में
इराक़ में हिंसा की घटनाओं में कई लोग बुरी तरह ज़ख़्मी भी हुए हैं
इराक़ में यौमे आशूरा के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. लेकिन इसके बावजूद इराक़ में हुए हमलों में 30 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं.

राजधानी बग़दाद में शिया मुसलमानों के जुलूस पर मोर्टार से गोले दाग़े गए. इस हमले में पाँच लोगों की मौत हो गई.

पश्चिमी बग़दाद में एक अन्य घटना में आत्मघाती हमलावर ने जुलूस के दौरान विस्फोट किया जिसमें तीन लोग मारे गए.

राजधानी बगद़ाद के उत्तरी हिस्से में एक बस में भी धमाका हुआ है. जिसमें लोग मारे गए हैं.

इराक़ की सीमाएँ बंद कर दी गई हैं और पवित्र शहर करबला में कई जगह सुरक्षा चौकियाँ बनाई गईं हैं.

बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता बताते हैं इस मौक़े पर सुन्नी विद्रोहियों द्वारा शिया ठिकानों पर हमले की आशंका भी व्यक्त की जा रही है.

ख़ासकर चुनाव में शिया पार्टियों की जीत के बाद तो हमले की आशंका और बढ़ गई है.

शुक्रवार को इराक़ में कई शिया मस्जिदों पर हुए हमलों में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए. पिछले साल आशूरा के दौरान आत्मघाती बम धमाकों में 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जॉन लाइन का कहना है कि इराक़ में सद्दाम हुसैन सरकार के पतन को देश के शिया मुसलमानों के पुनर्जन्म के रूप में देखा जाता है.

उत्साह

सद्दाम हुसैन के शासनकाल में इस मौक़े पर निकलने वाले जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी थी. पिछले साल करबला में बड़ी संख्या में लोग इस मौक़े पर जुटे थे और इस साल भी बड़ी संख्या में लोग वहाँ पहुँचे हैं.

इराक़ी चुनाव में शिया पार्टियों के गठबंधन को जीत मिली है. संभावना है कि शिया पार्टियों का गठबंधन इराक़ में सरकार बनाने में सफल हो जाएगा.

लेकिन इसी कारण शिया ठिकाने विद्रोहियों के निशाने पर भी हैं. शुक्रवार को कई शिया मस्जिदों पर हुए हमले में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए.

News image
शुक्रवार के हमले में कई लोग मारे गए

इसे देखते हुए करबला और देश के कई संवेदनशील इलाक़ों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. करबला में तो जगह-जगह सुरक्षा चौकियाँ बनाई गईं हैं.

शुक्रवार को कम से कम 15 लोग उस समय मारे गए जब एक मस्जिद में नमाज़ के समय आत्मघाती बम हमला हुआ.

हमलावर नमाज़ियों में ही शामिल था और उसने मस्जिद में दाख़िल होते वक़्त ही ख़ुद को बम से उड़ा दिया. इसके अलावा उत्तर पश्चिमी बग़दाद में एक शिया जुलूस पर भी हमला किया गया.

पश्चिमी बग़दाद की एक मस्जिद में भी धमाका हुआ. बग़दाद के दक्षिणी इलाक़े इस्कंदरिया में एक कार बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>