|
बचाव टीम के वकील का अपहरण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ चल रहे मुक़दमे में बचाव टीम के एक वकील सादौन नासौफ़ अल जनावी का अपहरण कर लिया गया है. बंदूकधारियों ने सादौन नासौफ़ अल जनावी का उनके राजधानी बग़दाद स्थित कार्यालय से अपहरण कर लिया. सादौन सद्दाम हुसैन के बचाव पक्ष के वकीलों की टीम में शामिल थे. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारियों ने सात अन्य लोगों का भी अपहरण कर लिया है. बुधवार को ही सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुक़दमा शुरू हुआ. मुक़दमे की सुनवाई के दौरान पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने अपने को बेगुनाह कहा था और क़ानूनी प्रक्रिया की वैधानिकता पर ही सवाल उठाए थे. सद्दाम हुसैन पर ये मुक़दमा 1982 में 148 शिया मुसलमानों की हत्या के मामले में चल रहा है. सद्दाम हुसैन पर आरोप है कि उन्होंने इन शिया मुसलमानों की हत्या का आदेश दिया था. इस मामले में सद्दाम हुसैन के साथ-साथ सात अन्य लोग पर भी मुक़दमा चल रहा है और इन लोगों ने भी इस मामले में अपने को निर्दोष बताया है. इस मामले में दोषी पाए जाने पर मौत का सज़ा सुनाई जा सकती है. मुक़दमे की सुनवाई 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||