|
सद्दाम के वकीलों ने बहिष्कार छोड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के वकीलों ने अपने मुवक्किल पर चल रहे मुक़दमे की सुनवाई का बहिष्कार करने का अपना फ़ैसला वापस ले लिया है. सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ अगले सोमवार से फिर सुनवाई शुरू हो रही है लेकिन उनके वकीलों ने सुनवाई में भाग लेने से मना कर दिया था. उन्होंने ये फ़ैसला सद्दाम हुसैन के दो वकीलों की हत्या और कई और वकीलों को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद लिया था. लेकिन अब बचाव पक्ष के एक प्रवक्ता ने कहा है वे ख़तरों के बावजूद न्याय के हित में सुनवाई में शामिल होंगे. सद्दाम हुसैन के वकीलों के एक प्रवक्ता इस्साम ग़ज़ावी ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा,"सभी वकील सोमवार को सुनवाई में हिस्सा लेंगे और हमने फ़ैसला किया है कि हम सद्दाम हुसैन को अकेला नहीं छोड़ेंगे". मामला सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ 1982 में दुजैली शहर में शिया संप्रदाय के लोगों के जनसंहार के एक मामले में मुक़दमा चल रहा है. इसमें कहा गया है कि बग़दाद से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस शहर में सद्दाम हुसैन की हत्या की एक नाकाम कोशिश के बाद 143 लोगों की हत्या कर दी गई थी. सद्दाम हुसैन के अलावा उनकी पूर्व सरकार के सात और वरिष्ठ सदस्यों के विरूद्ध मुक़दमा चल रहा है. इस बीच बुधवार को यूरोपीय संघ के कुछ वकीलों ने इराक़ी सरकार से सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मुक़दमा किसी और देश में कराए जाने की माँग की. यूरोप के वकीलों की एक परिषद ने कहा है कि पिछले दिनों सद्दाम हुसैन का बचाव करनेवाले दो वकीलों की हत्या से स्थिति की गंभीरता और प्रकट होती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अदालत में सद्दाम हुसैन की 'पिटाई'17 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम मुकदमे से जुड़े वकील की हत्या08 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बचाव पक्ष को सुरक्षा देने की पेशकश21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बचाव टीम के वकील का अपहरण20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||