BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 सितंबर, 2005 को 15:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सद्दाम हुसैन ने अपराध क़बूल किया'
सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन पर अगले महीने से मुक़दमा शुरू होगा
इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तलाबानी ने दावा किया है कि पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने उन अपराधों को स्वीकार कर लिया है जो कथित रूप से उनके शासनकाल के दौरान हुए.

राष्ट्रपति तलाबानी ने इराक़ी टेलीविज़न पर बताया कि सद्दाम हुसैन ने जाँच कर रहे जज के सामने अपना अपराध स्वीकार किया है और इन अपराधों में हज़ारों कुर्दों की हत्या का मामला भी शामिल हैं.

हालाँकि सद्दाम हुसैन के वकीलों ने इस दावे पर अविश्वास ज़ाहिर किया है.

राष्ट्रपति तलाबानी ख़ुद कुर्द हैं. उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन को 20 बार फाँसी पर लटकाया जाना चाहिए.

सद्दाम हुसैन पर अगले महीने दुजैल शहर में हुए एक अन्य नरसंहार के मामले में मुक़दमा शुरू हो रहा है. इसके बाद भी कई अन्य मामलों में सद्दाम हुसैन पर मुक़दमा चलाया जाना है.

लेकिन सद्दाम हुसैन के वकील अगले महीने शुरू हो रहे मुक़दमे के लिए तैयार नहीं हैं उनका कहना है कि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया है.

मंगलवार रात को इराक़ी टेलीविज़न पर दिए लंबे इंटरव्यू में इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तलाबानी ने सद्दाम हुसैन के अपराध क़बूल करने का दावा किया.

नरसंहार

सद्दाम हुसैन पर चल रहे मुक़दमे के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति तलाबानी ने कहा कि सद्दाम हुसैन ने पहले ही कई मामलों में अपने कथित अपराधों को स्वीकार कर लिया है.

News image
राष्ट्रपति तलाबानी ने कहा कि सद्दाम हुसैन को 20 बार फाँसी पर लटाकाया जाना चाहिए

उनका कहना था कि इन अपराधों में अनफ़ाल में हुए कुर्दों का नरसंहार भी शामिल है.

तलाबानी ने कहा, "सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा दिए जाने के लिए एक सौ कारण मौजूद हैं."

बग़दाद से बीबीसी संवाददाता जॉन ब्रेन का कहना है कि राष्ट्रपति तलाबानी के बयान से इराक़ के सुन्नी समुदाय में अविश्वास की भावना और बढ़ सकती है.

इराक़ी सरकार ने पिछले सप्ताह ही इस बात की पुष्टि की थी कि सद्दाम हुसैन पर 19 अक्तूबर से मुक़दमा शुरू होगा.

सद्दाम हुसैन के साथ-साथ उनके कई क़रीबी सहयोगियों पर भी मुक़दमा शुरू होने वाला है. इनमें बग़दाद के उत्तर में स्थित एक शहर में 143 शिया मुसलमानों की हत्या का मामला भी शामिल है.

66सद्दाम की तस्वीरें जारी
सद्दाम हुसैन की ताज़ा तस्वीरें जारी की गई हैं जिनमें उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है.
66सद्दाम हुसैन की चिट्ठी
एक चिट्ठी में सद्दाम हुसैन ने देश के लिए अपने बलिदान की बात लिखी है.
66सद्दाम हुसैन की दिनचर्या
किसी गुप्त जगह क़ैद सद्दाम हुसैन की दिनचर्या आप भी जानना तो चाहेंगे ही.
66सद्दाम हुसैन के बाद...
सद्दाम हुसैन के बाद के इराक़ के महत्वपूर्ण पड़ावों पर एक नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>