|
नई टीम सद्दाम का बचाव करेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सद्दाम हुसैन की बेटी रग़ाद सद्दाम हुसैन ने घोषणा की है कि इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति पर चलाए जा रहे मुकदमें में वकीलों की एक नई टीम उनका बचाव करेगी. सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ चलने वाले मुक़दमे की सुनवाई अक्तूबर महीने के मध्य से शुरू होगी. एक लिखित बयान में रग़ाद ने कहा है कि उनका बचाव करने के लिए पहले नियुक्त की गई 1500 वकीलों की टीम को अब ये काम इसलिए नहीं सौंपा जा रहा क्योंकि वे परस्पर विरोधी सलाह दे रहे थे. रग़ाद का कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय वकीलों एक समिति अब उनके पिता का प्रतिनिधित्व करेगी. सद्दाम के परिवार के एक सलाहकार अब्दल हक़ एलानी का कहना था कि नई समिति में प्रमुख अमरीकी, यूरोपीय, एशियाई और अरब हैं.
रग़ाद ने ये भी कहा कि मुकदमें की सुनवाई से पहले इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति का मामला एक मीडिया अभियान के ज़रिए जनता के सामने रखा जाएगा. सद्दाम हुसैन को इराक़ में एक अज्ञात स्थान पर अमरीकी सैनिकों की निगरानी में क़ैद रखा गया है. सद्दाम के ख़िलाफ़ शियाओं के जनसंहार और कुर्दों के ख़िलाफ़ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल सहित कई आरोप लगाए गए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||