|
सद्दाम मुक़दमे की सुनवाई अक्तूबर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ चलने वाले मुक़दमे की सुनवाई अक्तूबर महीने के मध्य से शुरू होगी. अधिकारियों का कहना है कि 15 अक्तूबर को देश के प्रस्तावित संविधान पर जनमत संग्रह होना है जिसके बाद सुनवाई शुरू कर दी जाएगी. सद्दाम हुसैन को इराक़ में एक अज्ञात स्थान पर अमरीकी सैनिकों की निगरानी में क़ैद रखा गया है. सद्दाम के ख़िलाफ़ शियाओं के जनसंहार और कुर्दों के ख़िलाफ़ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल सहित कई आरोप लगाए गए हैं. अगर सद्दाम हुसैन को दोषी पाया गया तो उन्हें मृत्युदंड तक दिया जा सकता है. इराक़ी सरकार ने कहा है कि सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 12 अभियोग लगाए जाएँगे, अदालत का कहना है कि उनके ख़िलाफ़ 500 तक मुकदमे बन सकते हैं लेकिन उनकी जगह मुख्य अभियोगों पर ही सुनवाई की जाएगी. 1991 में शिया मुसलमानों का दमन, कुर्द गाँव हलाब्जा में 1988 में जनसंहार और 1990 में कुवैत पर हमला आदि अन्य मुख्य अभियोग हैं जो उनके ख़िलाफ़ लगाए जाएँगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||