BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 12 नवंबर, 2005 को 23:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम के सहयोगी की मौत की पुष्टि
अल दौरी
सद्दाम हुसैन के क़रीबी लोगों में से थे अल दौरी
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सरकार में दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाने वाले इज़्ज़त इब्राहिम अल दौरी के निधन की पुष्टि हो गई है.

इराक़ की पूर्व सत्ताधारी बाथ पार्टी की वेबसाइट पर अल दौरी के निधन के बारे में एक बयान जारी किया गया है.

इस वेबसाइट पर उन्हे इराक़ी विद्रोह का कमांडर बताया गया जिन्होंने बंदी बने सद्दाम हुसैन की अनुपस्थिति में नेतृत्व संभाला.

पूरे चौबीस घंटे बाद इस अल दौरी के निधन की पुष्टि हो सकी है. वेबसाइट पर बताया गया है कि इज़्ज़त-इब्राहिम-अल-दौरी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे ख़ून के कैंसर ल्यूकीमिया से पीड़ित थे.

इज़्ज़त इब्राहिम पर अमरीकी प्रशासन ने एक करोड़ डॉलर का ईनाम रखा था. इस्लामिक विद्रोही नेता अबू मुसाब अल ज़रकावी के अलावा अमरीका को अल दौरी की सबसे अधिक तलाश थी.

कई बार अमरीकियों को लगा कि उन्होने इज़्ज़त इब्राहिम को पकड़ लिया है लेकिन फिर पता चला कि वो कोई और था.

इज़्ज़त इब्राहिम सद्दाम हुसैन के सबसे पुराने सहयोगियों में से थे. उन्होने 1968 में इराक़ी सत्ता के ख़िलाफ़ विद्रोह में हिस्सा लिया था जिसके बाद बाथ पार्टी सत्ता में आई थी.

वे सद्दाम हुसैन के बहुत क़रीबी थे और सद्दाम हुसैन को भी उनपर पूरा भरोसा था. वे बाथ पार्टी में दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति थे.

सद्दाम सरकार में असली सत्ता रिवोल्यूशनरी कमांड काउन्सिल, बाथ पार्टी और सशस्त्र सेना के हाथों में थी और इज़्ज़त इब्राहिम तीनों के उप नेता थे.

इज़्ज़त इब्राहिम ने उत्तर में कुर्दों और दक्षिण में शियाओं के दमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

लेकिन 2003 में अमरीका के नेतृत्व में हुए हमले के बाद जब सद्दाम सरकार का तख़्ता पलट गया तो वे अज्ञातवास में चले गए.

अमरीकियों का ये मानना था कि इराक़ में जो भी विद्रोही गतिविधियाँ चल रही हैं उनके पीछे इज़्ज़त इब्राहिम का ही हाथ रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बग़दाद में धमाका, 30 की मौत
10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
अमरीका का इराक़ में नया अभियान
05 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>