BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 नवंबर, 2005 को 11:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका का इराक़ में नया अभियान
सैनिक
अमरीकी और इराक़ी सैनिकों ने सीरिया से लगे इराक़ के क्षेत्र में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ नया अभियान शुरू किया है.

अमरीकी सेना ने बताया कि करीब 2500 अमरीकी मरीन और करीब 1000 इराक़ी सैनिकों को हुसाएबाह में तैनात किया गया है.

सेना ने ये भी बताया कि ये पहला मौक़ा है जब इराक़ी सेना का इतने बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है.

अपने बयान में अमरीकी सेना ने कहा कि इसका मक़सद इराक़-सीरिया सीमा पर सुरक्षा का माहौल बहाल करना और इराक़ में अल क़ायदा का नेटवर्क ख़त्म करना है.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ ये अभियान सीरिया से लगे इस इलाक़े में चलाए गए सबसे बड़े अभियानों में से है.

हुसाएबाह बग़दाद के पश्चिम में स्थित है और वहाँ से करीब 320 किलोमीटर दूर है.

अमरीकी सेना का मानना है कि अल क़ायदा इस इलाक़े का इस्तेमाल विदेशी लड़ाकों, पैसों और उपकरण लाने के लिए करता हैं.

इराक़े में हुए कई बम धमाकों और सर कलम करने की घटनाओं की ज़िम्मेदारी अल क़ायदा लेता रहा है.

स्टील कर्टन नाम से चलाए गए नए अभियान से पहले भी इसी प्रांत में दो अभियान चलाए गए थे.

सैन्य बयान के मुताबिक़ पिछले हफ़्ते हुसाएबाह में अमरीकी विमानों ने एक इमारत को ध्वस्त कर दिया था जिसमें अल क़ायदा के पाँच नेता मारे गए थे.

अगस्त में अमरीका ने कहा था कि उसने एक हवाई हमले में अल क़ायदा के एक बड़े नेता अबू इस्लाम को मार दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
बसरा कार बम धमाके में 20 की मौत
31 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इराक़ में कार बम हमला, 25 की मौत
29 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>