|
अमरीका का इराक़ में नया अभियान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी और इराक़ी सैनिकों ने सीरिया से लगे इराक़ के क्षेत्र में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ नया अभियान शुरू किया है. अमरीकी सेना ने बताया कि करीब 2500 अमरीकी मरीन और करीब 1000 इराक़ी सैनिकों को हुसाएबाह में तैनात किया गया है. सेना ने ये भी बताया कि ये पहला मौक़ा है जब इराक़ी सेना का इतने बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है. अपने बयान में अमरीकी सेना ने कहा कि इसका मक़सद इराक़-सीरिया सीमा पर सुरक्षा का माहौल बहाल करना और इराक़ में अल क़ायदा का नेटवर्क ख़त्म करना है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ ये अभियान सीरिया से लगे इस इलाक़े में चलाए गए सबसे बड़े अभियानों में से है. हुसाएबाह बग़दाद के पश्चिम में स्थित है और वहाँ से करीब 320 किलोमीटर दूर है. अमरीकी सेना का मानना है कि अल क़ायदा इस इलाक़े का इस्तेमाल विदेशी लड़ाकों, पैसों और उपकरण लाने के लिए करता हैं. इराक़े में हुए कई बम धमाकों और सर कलम करने की घटनाओं की ज़िम्मेदारी अल क़ायदा लेता रहा है. स्टील कर्टन नाम से चलाए गए नए अभियान से पहले भी इसी प्रांत में दो अभियान चलाए गए थे. सैन्य बयान के मुताबिक़ पिछले हफ़्ते हुसाएबाह में अमरीकी विमानों ने एक इमारत को ध्वस्त कर दिया था जिसमें अल क़ायदा के पाँच नेता मारे गए थे. अगस्त में अमरीका ने कहा था कि उसने एक हवाई हमले में अल क़ायदा के एक बड़े नेता अबू इस्लाम को मार दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें हमले में छह इराक़ी पुलिसकर्मियों की मौत04 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ी अधिकारियों से लौटने का आग्रह03 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सीनेट 'विशेष' सत्र बुलाने को मजबूर 02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बसरा कार बम धमाके में 20 की मौत31 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में कार बम हमला, 25 की मौत29 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में शिया-सुन्नी संघर्ष, 19 की मौत27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||