|
इराक़ में कार बम हमला, 25 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस ने कहा है कि बग़दाद के उत्तर में बसे एक शिया गाँव में हुए कार बम हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. ये हमला बग़दाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक व्यस्त बाज़ार के पास हुआ. अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक़ धमाके में 30 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. हमले के वक़्त लोग रोज़ा तोड़ने की तैयारी कर रहे थे. अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने बताया कि बग़दाद में हुए एक अन्य बम धमाके में दो सैनिक मारे गए. शुक्रवार को भी पाँच सैनिक मारे गए थे. इराक़ में अब तक 2 हज़ार से ज़्यादा अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं. अपने साप्ताहिक रेडियो भाषण में अमरीका के राष्ट्रपति बुश ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ के लड़ाई को जीता जाए." इस हफ़्ते इराक़ मुद्दे पर ये उनका तीसरा भाषण था. उन्होंने भाषण में इराक़ में होने वाले चुनाव और वहाँ संविधान को मिली मंज़ूरी पर भी चर्चा की. इराक़ में इस साल 15 दिसंबर तक संसदीय चुनाव होने हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में शिया-सुन्नी संघर्ष, 19 की मौत27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अब तक 2000 अमरीकी सैनिक मृत25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बुश ने इराक़ी जनता की पीठ थपथपाई25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाकों में नौ की मौत25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में तीन धमाके, 20 मारे गए24 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बचाव पक्ष को सुरक्षा देने की पेशकश21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||