|
इराक़ बम धमाकों में नौ की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के उत्तर में कुर्द शहर सुलेमानिया में कई बम धमाके होने की ख़बर है जिनमें कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. ख़बरों के अनुसार पहला बम धमाका सुरक्षा मंत्रालय की इमारत में हुआ. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदा एक वाहन इमारत से टकरा दिया जिससे भारी नुक़सान हुआ. मारे गए लोगों में कुर्द लड़ाके बताए गए हैं और बड़ी संख्या में घायल भी हुए हैं. उससे पहले सुलेमानिया शहर के पश्चिम में एक सड़क पर दो बम धमाके हुए, उस समय वहाँ से एक वरिष्ठ कुर्द नेता मुल्ला बख़्तियार का काफ़िला गुज़र रहा था. कुर्द पार्टी पीयूके के सूत्रों ने कहा है कि मुल्ला बख़्तियार जीवित बच गए हैं. सुलेमानिया शहर की मुख्य सड़क के किनारे एक होटल के बाहर भी एक बम पाया गया जो फटा नहीं था. विशेषज्ञों ने उस बम को नाकाम कर दिया. सुलेमानिया शहर कुर्दों के नियंत्रण में है और इराक़ के अन्य हिस्सों के मुक़ाबले कुछ सुरक्षित रहा है. ग़ौरतलब है कि सोमवार को राजधानी बग़दाद में शहर को बीचोबीच तीन बम धमाके हुए थे जिनमें कम से कम 20 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में तीन धमाके, 20 मारे गए24 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बचाव पक्ष को सुरक्षा देने की पेशकश21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में 70 विद्रोहियों को मारने का दावा17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के मुक़दमे को लेकर आशंका'16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में मतदान समाप्त, कुछ जगह हिंसा15 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं' 13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 की मौत12 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||