| इराक़ में 70 विद्रोहियों को मारने का दावा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने इराक़ में रमादी के पास दो गाँवों पर हवाई हमला कर 70 से ज़्यादा विद्रोहियों को मार डालने का दावा किया है. हालाँकि प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हमले में कई बेक़सूर लोग मारे गए हैं. हवाई हमले में हेलीकॉप्टरों और विमानों का इस्तेमाल किया गया. हमले का एक निशाना वो जगह भी थी जहाँ शनिवार को एक बम धमाके में पाँच अमरीकी सैनिक मारे गए थे. अमरीकी बयान में कहा है गया है कि वहाँ दोबारा बम लगाया जा रहा था, जबकि स्थानीय लोगों ने आरोप का खंडन किया है. विरोधाभासी रिपोर्टें अमरीकी बयान के अनुसार एक एफ़-15 विमान ने लेज़र-निर्देशित बम से चरमंथियों के समूह को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 20 चरमपंथियों की मौत हो गई. दूसरी ओर समाचार एजेंसी एपी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा है कि हमला एक क्षतिग्रस्त अमरीकी सैनिक वाहन के इर्दगिर्द जमा लोगों पर किया गया, और इस हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. अमरीकी बयान के अनुसार अल बुफ़राज गाँव में हेलीकॉप्टर पर फ़ायरिंग कर रहे लोगों पर हमले में भी कई चरमपंथी मारे गए हैं. एक अन्य हमले में अमरीकी एफ़ए-18 विमान ने एक भवन को निशाना बनाया. अमरीकी सूत्रों के अनुसार इस हमले में 40 चरमपंथी मारे गए, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से समाचार एजेंसी एपी ने कहा है कि मरने वालों में कम से कम 14 आम नागरिक हैं. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी इराक़ में रमादी और उससे लगे इलाक़े को अमेरिकाविरोधी चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||