|
इराक़ में शिया-सुन्नी संघर्ष, 19 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि बग़दाद के पास एक ओर सुन्नी विद्रोहियों और दूसरी ओर इराक़ी पुलिस के समर्थन से लड़ रहे शिया लड़ाकों के बीच हुई झड़पों में 19 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय के अनुसार दोनो ओर से गोलीबारी तब छिड़ी जब मैहदी सेना ने पुलिस के समर्थन से अपने एक ऐसे लड़ाके को छुड़ाने की कोशिश की जिसका अपहरण कर लिया गया था. ख़बर ये है कि मारे जाने वालों में से 17 शिया लड़ाके हैं और दो पुलिसकर्मी हैं. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि सुन्नी विद्रोहियों में से कोई हताहत हुआ है या नहीं. ये झड़पें बग़दाद से 15 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित नहरावान नगर में हुईं. मैहदी सेना उन शिया लड़ाकों का दल है जो शिया मौलवी मुक़तदा अल सद्र का समर्थन करते हैं. मुक़तदा अल सद्र के एक क़रीबी सहयोगी आमेर अल हुसैनी का कहना था कि मैहदी सेना ने अपने साथी को तो रिहा करवा ही लिया लेकिन दो विद्रोहियों को बंदी बना लिया. इसके बाद उन पर घात लगाकर हमला हुआ. बताया गया है कि जहाँ ये घटना हुई वहाँ दोनो ही शिया-सुन्नी समुदाय के लोग बसे हुए हैं और दोनो समुदायों के बीच तनाव भी था. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में तीन धमाके, 20 मारे गए24 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बचाव पक्ष को सुरक्षा देने की पेशकश21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु19 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में 70 विद्रोहियों को मारने का दावा17 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन के मुक़दमे को लेकर आशंका'16 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में मतदान समाप्त, कुछ जगह हिंसा15 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं' 13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 30 की मौत12 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||