|
हमले में छह इराक़ी पुलिसकर्मियों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में बक़ूबा शहर के पास चरमपंथियों के हमले में कम से कम छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. चरमपंथियों ने बुहरिज़ नामक स्थान में एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया. भारी हथियारों से लैस चरमपंथियों ने हमला घात लगा कर किया. घटना स्थल पर मौजूद एक अधिकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या और ज़्यादा हो सकती है. इस हमले में 11 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. ईद का मौक़ा हमले की यह घटना ऐसे दिन हुई है जब शुक्रवार को इराक़ी शिया ईद का त्योहार मना रहे थे. उल्लेखनीय है इराक़ के सुन्नी समुदाय ने गुरूवार को ही ईद मना लिया था. हाल के दिनों में ये देखा गया है कि शिया धार्मिक त्योहारों के दिन सुन्नी चरमपंथियों के हमले होते हैं. पुलिसकर्मी भी अक्सर चरमपंथियों के निशाने पर होते हैं. शुक्रवार को ही बुहरिज़ के पास के एक शहर में एक आत्मघाती हमला भी हुआ है. यह इलाक़ा दियाला प्रांत में है. हाल के महीनों में अमरीकी सैनिकों के अभियान से पहले तक यह प्रांत चरमपंथियों का गढ़ माना जाता था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ी अधिकारियों से लौटने का आग्रह03 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सीनेट 'विशेष' सत्र बुलाने को मजबूर 02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना बुश इतने अलोकप्रिय कभी नहीं रहे02 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||