|
बुश इतने अलोकप्रिय कभी नहीं रहे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपनी दूसरी चुनावी जीत की पहली वर्षगाँठ मना रहे हैं जबकि इस समय उनकी राजनीतिक साख सबसे कम स्तर पर है. ग़ौरतलब है कि राष्ट्रपति बुश ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए जब डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जॉन केरी को हराया था तो उनका राजनीतिक मनोबल काफ़ी ऊँचा था. लेकिन चुने जाने के एक साल बाद नवंबर 2005 में उनकी राजनीतिक साख के बारे में कहा जा रहा है कि वह उनके पाँच साल के कार्यकाल में सबसे निचले स्तर पर है. बीबीसी संवाददाता जेम्स कुमारस्वामी का कहना है कि राष्ट्रपति बुश के लिए बीता हुआ साल निराशाजनक रहा है. दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ने के लिए बुश ने घरेलू राजनीति में सामाजिक सुरक्षा सुधारों पर ज़्यादा ध्यान दिया था लेकिन वह उनकी नज़र से हट गई लगती है, हालाँकि उन्होंने इन सुधारों की हिमायत में देश भर का दौरा भी किया. दूसरी तरफ़ उनकी विदेश नीति का प्रमुख मुद्दा - इराक़ एक मिश्रित तस्वीर पेश करता है. इराक़ में 2005 में पहले एक नई सरकार और फिर नए संविधान के लिए चुनाव हो चुके हैं लेकिन वहाँ हिंसा में कोई कमी नहीं आई है. जनमत सर्वेक्षणों में लगातार यह नज़र आ रहा है कि अमरीका में ज़्यादातर लोग इराक़ स्थिति पर राष्ट्रपति के तरीक़े से असहमत हैं. हाल के सप्ताहों के दौरान बुश के प्रतिद्वंद्वियों ने समुद्री तूफ़ान कैटरीना से हुई तबाही के दौरान संघीय सरकार की धीमी प्रतिक्रिया के लिए आलोचना भी की है. इसके अलावा ख़ुफ़िया एजेंसी - सीआईए के एक एजेंट का नाम लीक होने के मामले में व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम आने को भी बुश के विपक्षियों ने एक मौक़े के रूप में इस्तेमाल किया है. लेकिन इन सबके बावजूद जॉर्ज बुश एक आम रिपब्लिकन समर्थक में अब भी लोकप्रिय हैं. रिपब्लिकन समर्थकों का मानना है कि राष्ट्रपति के लिए भले ही इस समय कुछ निराशाजनक माहौल है लेकिन उनके कार्यकाल के अभी तीन साल बाक़ी हैं जिनमें काफ़ी कुछ हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें चेनी और एडवर्ड्स भी इराक़ मुद्दे पर भिड़े06 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हत्या का मामला05 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||