|
अमरीकी सैनिकों पर हत्या का मामला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक इराक़ी जनरल की हत्या के मामले में चार अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इराक़ी जनरल आबिद हामिद मॉवहोश को सीरिया की सीमा से सटे अल क़ैम जेल में रखा गया था जहाँ पिछले साल नवंबर में उनकी मौत हो गई थी. पेंटागन ने उनके मृत्यु प्रमाणपत्र में बताया था कि उनकी मौत दम घुटने से हुई थी. इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान की जेलों में हुई इस तरह की कई मौतों की जाँच अमरीकी सेना कर रही है. मुख्य वारंट अधिकारी जेफ़रसन विलियम्स और लेविस वेल्शोफ़र, सार्जेंट फ़र्स्ट क्लास विलियम सोमेर और स्पेशलिस्ट जेरी लोपर के ख़िलाफ़ ड्यूटी में लापरवाही और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हत्या के मामले में आजीवन क़ैद की सज़ा हो सकती है. इराक़ी जनरल की मौत पर कुछ समय से संदेह व्यक्त किया जा रहा था. आरोप है कि पूछताछ के दौरान मारपीट के कारण जो उन्हें चोटें आईं उसके कारण ही उनकी मौत हुई. इराक़ में कई अमरीकी सैनिकों के ख़िलाफ़ हत्या के आरोप लगे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||