|
समारा में नए सिरे से अमरीकी कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी और इराक़ी सैनिकों ने एक बार फिर इराक़ के उत्तरी शहर समारा में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. समारा में सैनिक कार्रवाई के लिए हज़ारों की संख्या में अमरीकी और इराक़ी सैनिक मौजूद हैं. टैंकों और लड़ाकू विमानों से भी विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए जा रहे हैं. लेकिन अभी भी शहर पर उनका नियंत्रण पूरी तरह नहीं बन पाया है. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि विद्रोही सड़कों पर अवरोध खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके सैनिकों ने एक कार बम को भी नाकाम किया है. अमरीकी सैनिकों ने देर रात फ़लूजा में भी हवाई हमला किया जिसमें सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है और कम से कम 13 घायल हुए हैं. अमरीकी सैनिक अधिकारियों और इराक़ की अंतरिम सरकार का कहना है कि वे समारा पर अपना नियंत्रण स्थापित करना चाहते हैं. मौतें समारा के निवासियों का कहना है कि शहर के कुछ हिस्सों पर अमरीकी लड़ाकू विमानों ने बमबारी की. डॉक्टरों का कहना है कि देर रात को हुए हमलों में पाँच और लोगों की मौत हो गई.
अमरीकी सैनिक अधिकारी नहीं बता रहे हैं कि सैनिक कार्रवाई के दौरान कितने इराक़ी मारे गए हैं. लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर बताया है कि उन्होंने 80 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में रखा है. पहले अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने 100 से ज़्यादा विद्रोहियों को मार दिया है लेकिन स्थानीय डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों में ज़्यादातर आम नागरिक थे. ख़बर है कि समारा में पानी और बिजली आपूर्ति कट गई है और अस्पताल में भी आवश्यक सुविधाओं की कमी हो रही है. अमरीकी और इराक़ी सैनिकों का कहना है कि बग़दाद से उत्तरी इराक़ी को जाने वाले राजमार्ग से लगे ज़्यादातर इलाक़े पर उनका नियंत्रण हो गया है. शुक्रवार को पाँच हज़ार से ज़्यादा सैनिक समारा में आ गए थे. इस कार्रवाई को इराक़ पर हमले के बाद से सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||