BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 सितंबर, 2004 को 15:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ से सेना वापसी का प्रस्ताव नामंज़ूर
जैक स्ट्रॉ
जैक स्ट्रॉ ने इराक़ में ब्रितानी सैनिकों को बनाए रखने की हिमायत की
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को उनकी लेबर पार्टी के सम्मेलन में इराक़ मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल हुई है.

ब्राइटन शहर में पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में इराक़ से ब्रितानी सेना को निकालने का प्रस्ताव भारी अंतर से अस्वीकार हो गया है.

प्रस्ताव के विरोध में 86 प्रतिशत, जबकि समर्थन में मात्र 14 प्रतिशत मत पड़े.

उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के भीतर इराक़ मुद्दे पर काफ़ी खींचतान रहती है और पार्टी नेतृत्व ने इससे पहले कई मौक़ों पर इस मुद्दे पर चर्चा से बचने की कोशिश की.

 हमें इस बात को याद रखना चाहिए कि इराक़ी जनता और सरकार जिस एजेंडे पर चलना चाहती है वह उन्होंने ख़ुद तय किया है और उस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहमति मिली हुई है
जैक स्ट्रॉ

मतदान में ब्लेयर की जीत पहले से ही पक्की मानी जा रही थी क्योंकि श्रमिक संघों ने इस मुद्दे सरकार के पक्ष में वोट डालने का फ़ैसला कर लिया था.

इराक़ से ब्रितानी सेना को निकालने के प्रस्ताव पर मतदान से पहले बहस के दौरान विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा है कि इस समय सेना निकालने से इराक़ के पुनर्निर्माण पर दुष्प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने कहा, "इराक़ में स्थिति गंभीर है. हमें इस बात को याद रखना चाहिए कि इराक़ी जनता और सरकार जिस एजेंडे पर चलना चाहती है वह उन्होंने ख़ुद तय किया है और उस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहमति मिली हुई है."

स्ट्रॉ ने कहा कि यदि इराक़ की निर्वाचित सरकार अमरीका की अगुआई वाले गठजोड़ बलों को देश से जाने के लिए कहती है तो सेना वापस बुलाई जा सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>