|
लेबर पार्टी सम्मेलन पर इराक़ की छाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में सत्ताधारी लेबर पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में ऐसा लग रहा है कि इराक़ का मुद्दा सबसे मुखर रहेगा. उधर इराक़ में फिर हिंसक घटनाएँ हुई हैं. ताज़ा वारदातों में कम-से-कम नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है. उधर इराक़ में बंधक बनाए गए ब्रितानी नागरिक केन बिगली की स्थिति को लेकर अनिश्चय बना हुआ है. लेबर सम्मेलन और इराक़ लेबर पार्टी का सम्मेलन ब्रिटेन के ब्राइटन शहर में हो रहा है और वहाँ आए प्रतिनिधियों ने मतदान करने के बाद ये तय किया कि इराक़ के बारे में एक आपात बहस करवाई जाएगी. ये बहस संभवतः गुरूवार को होगी. वैसे लेबर नेतृत्व ये कोशिश कर रहा था कि आम जनता का ध्यान इराक़ की जगह घरेलू मुद्दों की तरफ़ मोड़ा जाए. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर सम्मेलन में शिक्षा, पेंशन और बच्चों की देख-रेख के बारे में अपनी नीति रखनेवाले हैं. मगर पार्टी प्रतिनिधियों ने रविवार को मतदान के बाद पार्टी सम्मेलन में इराक़ को बहस का एक मुद्दा बनवा सकने में कामयाबी पाई. बंधक संकट
लेबर सम्मेलन के अवसर पर ही एक ब्रितानी नागरिक के इराक़ में बंधक बनाए जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से सुर्ख़ियों में बना हुआ है. ब्रितानी बंधक केन बिगली के भाई ने प्रधानमंत्री ब्लेयर से इस्तीफ़ा देने को कहा है. उल्लेखनीय है कि ब्रितानी प्रधानमंत्री ने इस बारे में कहा है कि सरकार बिगली को छुड़ाने की कोशिश अवश्य कर रही है मगर वह कोई झूठा भरोसा नहीं दिलाना चाहती. केन बिगली के भाई ने कहा,"कृपया कोई जाएँ और ब्लेयर साहब से कहें कि वे फ़ोन उठाकर राष्ट्रपति बुश से कहें कि वह इराक़ी महिला क़ैदियों की रिहाई में रोड़े ना डालें". इराक़ में सप्ताह भर पहले तीन पश्चिमी नागरिकों को बंधक बनानेवालों ने दो इराक़ी महिला क़ैदियों की रिहाई की माँग की थी. इस बीच बिगली को छुड़वाने के लिए ब्रिटेन से इराक़ गए कुछ मुस्लिम नेता वहाँ अपहर्ताओं से किसी तरह का संपर्क बना सकने में नाकाम रहने के बाद वापस लौट रहे हैं. हिंसा इराक़ में हिंसा की ताज़ा घटनाओं में उत्तरी इराक़ के शहर मूसल में एक कार बम धमाका हुआ जिसमें इराक़ी राष्ट्रीय गार्ड के चार सुरक्षाकर्मी मारे गए. चरमपंथियों ने बग़दाद में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर भी मोर्टारों से हमला किया मगर कोई हताहत नहीं हुआ. उधर अमरीकी सेना ने बग़दाद के पूर्व में स्थित इलाक़े सद्र शहर पर हवाई हमले किए जिसमें एक व्यक्ति के मारे जाने और 40 से भी अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है. रविवार रात को बग़दाद से उत्तर में एक बम के ऊपर ट्रक के गुज़रने से चार नागरिकों के मारे जाने की भी ख़बर है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||