|
फ़लूजा में हमले जारी, 7 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेनाओं ने फ़लूजा शहर में रविवार को लगातार दूसरे दिन हमले किए हैं जिनमें कम से कम सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है. अमरीकी सेना कमांडरों का कहना है कि विमानों ने उस स्थान पर हमले किए हैं जिसका इस्तेमाल चरमपंथी बैठक करने के लिए करते हैं. अमरीकी सैनिकों ने यह भी कहा है कि उस स्थान पर हमलों के बाद हुए बम विस्फोटों से यह साबित होता है कि उस जगह का इस्तेमाल विस्फोट और गोला बारूद एकत्र करने के लिए भी किया जाता रहा है. फ़लूजा में डॉक्टरों का कहना है कि रविवार के हमलों में कम से कम सात लोग मारे गए हैं और मृतकों में औरतें, बच्चे और बुज़ुर्ग भी हैं. शनिवार को फ़लूजा में अमरीकी सेनाओं के हमलों में आठ लोग मारे गए थे जिनमें कुछ औरतें और बच्चे भी थे. उधर राजधानी बग़दाद के केंद्रीय इलाक़े में एक रॉकेट हमला हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए. इस बीच ब्रितानी बंधक केन बिंगली की रिहाई के लिए ब्रिटेन से गए एक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने बातचीत शरू कर दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||