|
फ़लूजा में अमरीकी कार्रवाई, अनेक मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शनिवार को विभिन्न हिंसक घटनाओं में 19 लोग मारे गए जिनमें चार अमरीकी सैनिक और कुछ औरतें और बच्चे हैं. सुन्नी बहुल शहर फ़लूजा में अमरीकी सेनाओं ने ताज़ा हवाई हमले किए हैं जिनमें कम से कम आठ लोग मारे गए और अनेक घायल हुए हैं. राजधानी बग़दाद के पश्चिमी इलाक़े में इराक़ी नेशनल गार्ड पर हमला किया गया जिसमें सात लोग मारे गए. इससे पहले अल अनबर प्रांत में अमरीकी सैनिकों पर हुए हमले में चार अमरीकी सैनिक मारे गए. फ़लूजा में अस्पताल सूत्रों का कहना है कि अमरीकी सेनाओं ने युद्धक विमानों, टैंकों और तोपख़ानों की मदद से फ़लूजा पर हमले किए हैं जिनमें अनेक इमारतें भी ध्वस्त हो गई हैं. अमरीकी सेना ने कहा है कि हमलों में एक ऐसे स्थान को निशाना बनाया गया जहाँ अल क़ायदा नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के समर्थकों की एक बैठक होने वाली थी. अमरीका ज़रक़वी को अनेक हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराता है. अमरीकी सेना के एक बयान में कहा गया है, "ख़ुफ़िया सूचनाओं में बताया गया कि आतंकवादी इस बैठक में इराक़ी नागरिकों और बहुराष्ट्रीय सेनाओं के ख़िलाफ़ हमलों की योजना बनाने वाले हैं." अमरीकी सेना ने कहा है कि हमले के वक़्त इलाक़े में कोई नागरिक नहीं था. लेकिन फ़लूजा अस्पताल के एक डॉक्टर सुहेब महमूद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि हमले में आम नागरिक ही मारे गए हैं. "इस हमले के बाद हमारे पास जो लोग आए हैं उनमें से सात की मौत हो चुकी हैं जिनमें एक महिला और तीन बच्चे हैं. ग्यारह अन्य लोग घायल भी हुए हैं." अमरीकी सेनाएँ ज़रक़वी को मात देने के लिए फ़लूजा पर बार-बार हमले कर रही हैं लेकिन इस साल अप्रैल में तीन सप्ताह की घेराबंदी समाप्त करने के बाद अमरीकी सेनाएँ फ़लूजा के अंदर नहीं घुसी हैं. अमरीकी सेनाओं की उस कार्रवाई में फ़लूजा में कई सौ लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||