|
फ़लूजा में अमरीकी हमला, 11 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी शहर फ़लूजा में अमरीकी हवाई हमले में एक घर को निशाना बनाया गया जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि मारे गए लोगों में महिलाएँ और बच्चे भी हैं. इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. अमरीकी सेना का कहना है कि उसने शहर के दक्षिण पूर्व में एक घर को निशाना बनाया. ये इलाक़ा 'सुन्नी त्रिकोण' के नाम से भी जाना जाता है. ये हमला मध्य रात्रि में हुआ है. फ़लूजा में पुलिस बल के लेफ़्टिनेंट साद ख़लाफ़ ने एपी समाचार एजेंसी को बताया, "हमने जेट लड़ाकू विमानों की आवाज़ सुनी और फिर हमने चार विस्फोट सुने. निशाने पर था आम लोगों का घर." इसके बाद नागरिक उस क्षतिग्रस्त घर के पास इकट्ठा हो गए और 'अल्लाहो अकबर' के नारे लगाने लगे. इराक़ में अंतरिम सरकार को सत्ता सौंपने के बाद अमरीकी नेतृत्व वाली सेना ने तीसरी बार शहर में हमला किया है. पाँच जुलाई को हुए एक हमले में 10 लोग मारे गए थे. उस समय इराक़ी प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा था कि उनकी सरकार ने ही इस हमले के लिए ख़ुफ़िया जानकारी उपलब्ध कराई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||