|
इराक़ में मूसल के गवर्नर की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के उत्तरी इलाक़े में स्थित शहर मूसल के गवर्नर यूसुफ़ कश्मोला की हत्या कर दी गई है. गवर्नर के काफ़िले पर हमला तब हुआ जब वे बग़दाद की ओर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने गवर्नर के काफ़िले पर हथगोलों से हमला करने के बाद स्वचालित हथियारों से गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं. गवर्नर के साथ चल रहे दो और लोग हमले में मारे गए. इससे पहले बुधवार को ही इराक़ की राजधानी बग़दाद के बीचोबीच एक ज़बरदस्त कार बम विस्फोट हुआ जिसमें 10 लोग मारे गए. ज़बरदस्त सुरक्षा वाले इस इलाक़े में हुए हमले में 40 लोग घायल भी हो गए. विस्फोट बुधवार को हुआ विस्फोट बग़दाद में इराक़ियों को सत्ता सौंपे जाने के बाद से ये अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट था. हमला 'ग्रीन ज़ोन' नाम से प्रचलित क्षेत्र में हुआ जहाँ अंतरिम सरकार के कार्यालयों के अलावा अमरीका और ब्रिटेन के दूतावास हैं. इराक़ी प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने विस्फोट की जगह का दौरा करने के बाद आपराधिक गुटों को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि विस्फोट हाल ही में हुई कुछ गिरफ़्तारियों का नतीजा है. मगर कुछ और रिपोर्टों में कहा गया है कि ये उन लोगों का काम हो सकता है जो इराक़ में चरमपंथ जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं. मई में इसी क्षेत्र के पास एक विस्फोट हुआ था जिसमें तत्कालीन शासकीय परिषद के प्रमुख की मौत हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||