|
इराक़ में कार बम धमाके में नौ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी शहर बक़ूबा के निकट हुए एक कार बम विस्फोट में अनेक लोग हताहत हुए हैं. रिपोर्टों में कहा गया है कि बम विस्फोट में कम से कम नौ लोग मारे गए और 35 से ज़्यादा घायल हुए हैं. 28 जून को सत्ता हस्तांतरण के बाद से यह सबसे भयंकर विस्फोट था. बक़ूबा के निकट ख़ालिस में एक मकान के बाहर यह बम धमाका उस समय हुआ जब रविवार को मारे गए दो इराक़ी लोगों की शोक सभा चल रही थी. इराक़ी चरमपंथी हाल के दिनों में स्थानीय अधिकारियों को अपना निशाना बनाने लगे हैं. इनका मानना है कि स्थानीय अधिकारी अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के लिए काम कर रहे हैं. राजधानी बग़दाद के पूर्वोत्तर में स्थित बक़ूबा में कई बार भीषण लड़ाई हुई है. इराक़ में अंतरिम सरकार को सत्ता हस्तांतरण के कुछ दिन पहले ही वहाँ चरमपंथियों ने कई सरकारी इमारतों और पुलिस स्टेशनों पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||