|
इराक़ी न्याय मंत्री पर आत्मघाती हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के न्याय मंत्री पर राजधानी बग़दाद में आत्मघाती हमला हुआ है. इसमें न्याय मंत्री मलिक दोहन अल-हसन के चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. कुछ और लोग घायल हुए हैं मगर ख़बरों के अनुसार न्याय मंत्री सुरक्षित बच गए हैं. इराक़ी सरकार और अमरीकी दूतावास के ज़बरदस्त सुरक्षा वाले इलाक़े के पास से धुआँ उठता दिख रहा है. इस इलाक़े को 'ग्रीन ज़ोन' भी कहा जाता है. हमला एक पेट्रोल स्टेशन के पास तब हुआ जब मंत्री अपने घर से निकले थे. विस्फोट के बाद उसकी वजह से आस-पास कई जगह आग लग गई. चरमपंथी लगातार इराक़ी अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले इसी सप्ताह मूसल के गवर्नर के काफ़िले पर घात लगाकर हमला किया गया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी. बुधवार को इसी इलाक़े में हुए एक विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और लगभग 40 लोग घायल हुए थे. इस बीच एपी समाचार एजेंसी के अनुसार बग़दाद से लगभग 30 किलोमीटर दक्षिण में महमूदिया में स्थित नेशनल गार्ड के मुख्यालय के बाहर हुए एक कार बम के हमले में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया है. स्थानीय समय के अनुसार सुबह लगभग पौने आठ बजे हुए इस विस्फोट में 22 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. उस समय लोग भर्ती के लिए कतार में खड़े थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||