|
सीमा नियंत्रण के लिए इराक़ी प्रयास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ सीमा नियंत्रण के बारे में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नैटो और यूरोपीय संघ से मदद लेने की तैयारी कर रहा है. इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी नैटो और यूरोपीय संघ की बैठकों में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं. होशियार ज़ेबारी ने कहा है कि वह सीमा पर कड़ा नियंत्रण स्थापित करने के लिए नैटो और यूरोपीय संघ से मदद माँगेंगे. ज़ेबारी ने यह भी कहा है कि वह समूचे यूरोपीय संघ से और देशों से निजी तौर पर यह अनुरोध करेंगे कि वे इराक़ के पुनर्निर्माण के लिए सीधे तौर पर इराक़ी लोगों को धन दें और बिचौलियों से बचें. इराक़ ने सीमा पर कठोर नियंत्रण बनाने के लिए सीरिया के साथ समझौता किया है जिसके तहत विदेशियों को सीमा में घुसने से रोकने के लिए मिलकर काम किया जाएगा. इराक़ के उपप्रधानमंत्री बरहाम सालेह ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है और दोनों देशों के विशेष बल सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए मिलकर काम करेंगे. सालेह ने सीरिया का दौरा किया था और राजधानी दमिश्क में ही यह समझौता हुआ. अमरीका लगातार आरोप लगाता रहा है कि विदेशी लड़ाकू ही इराक़ में विद्रोह को हवा दे रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||