|
अमरीका की सीरिया को चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका का कहना है कि सीरिया आतंकवाद को समर्थन दे रहा है और चरमपंथियों को इराक़ में घुसने से रोकने में विफल रहा है इसलिए वह सीरिया पर प्रतिबंध लगा सकता है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मैक्लीलन ने संवाददाताओं को बताया कि अमरीका इस दिशा में आगे बढ़ा भी है और सीरिया को अमरीकी चिंताओं के बारे में कुछ न कुछ ज़रूर करना होगा. प्रवक्ता ने कहा, "हमें उस बारे में जल्दी ही कुछ और भी कहना होगा." ये टिप्पणी उस समय हुई है जब अमरीकी कांग्रेस के दो सदस्यों ने राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पर आरोप लगाए थे कि वह सीरिया पर दबाव कम कर रहे हैं. पिछले साल नवंबर में सीरिया अकाउंटेबिलिटी ऐक्ट नाम से एक अधिनियम पारित हुआ था और रिपब्लिकन पार्टी की एलिआना रोस-लेहतिनेन के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी के एलियट एंजेल का कहना था कि बुश प्रशासन उस अधिनियम को लागू नहीं करके सीरिया के साथ नरम बर्ताव कर रहा है. मैक्लीलन ने शुक्रवार को कहा, "हमारा मक़सद ये सुनिश्चित करना है कि हम ऐसे क़दम उठाएँ जिससे सीरिया बर्ताव में कुछ बदलाव लाए." अमरीका में मुख्य चिंता इस बात की है कि इराक़ में प्रवेश कर रहे विदेशी चरमपंथी सीरिया को घुसने की जगह के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं और सीरिया व्यापक विनाश वाले हथियार लेने की कोशिश भी कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||