BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 जुलाई, 2004 को 23:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद में एक सिरकटा शव बरामद
बुल्गारिया के बंधक
बुल्गारिया के इन बंधकों का वीडियो अल जज़ीरा पर दिखाया गया था
इराक़ की राजधानी बग़दाद में सैनिकों को दजला नदी से एक सिरकटा शव मिला है.

बग़दाद में एक सैनिक प्रवक्ता ने बताया कि यह शव अमरीकी सैनिक अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

नारंगी रंग के कपड़े में लिपटे इस शव की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि यह शव बुल्गारिया के ट्रक ड्राइवर का हो सकता है जिसकी मंगलवार को हत्या कर दी गई थी.

जॉर्डन के चरमपंथी अबू मुसाब ज़रक़ावी से जुड़े एक चरमपंथी संगठन ने एक अन्य बुल्गारियाई नागरिक को भी जान से मार देने की धमकी दी थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर ने बुल्गारिया के विदेश मंत्री के हवाले से बताया है कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है और हो सकता है कि इसके लिए डीएनए टेस्ट में किया जाए.

शव से पाए जाने वाले उंगली के निशान भी जाँच के लिए बुल्गारिया भेजे जाएँगे.

समयसीमा बढ़ाई

इस बीच फ़िलीपीन्स के एक नागरिक को बंधक बनाए एक अन्य इराक़ी चरमपंथी गुट ने कहा है कि फ़िलीपीन्स के सैनिक इस महीने के आख़िर तक इराक़ छोड़ दें.

News image
क्रूज़ का वीडियो दिखाए जाने से उनके परिवार वालों को राहत

इसके पहले इस चरमपंथी गुट ने फ़िलीपीन्स के लिए 20 जुलाई तक की समयसीमा तय की थी.

अरबी टीवी अल जज़ीरा में दिए एक बयान में इस चरमपंथी गुट ने कहा है कि जैसे ही फ़िलीपीन्स का आख़िरी सैनिक इराक़ छोड़ेगा, उसके नागरिक को छोड़ दिया जाएगा.

अल जज़ीरी टीवी चैनल ने एक बार फिर फ़िलीपीन्स के इस नागरिक एंजेलो डि ला क्रूज़ का वीडियो दिखाया.

वीडियो में उनकी आवाज़ नहीं सुनाई दे रही थी और वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया इसकी भी पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है.

अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के दबाव के बावजूद फ़िलीपीन्स ने अपने सैनिकों को इराक़ से वापस बुलाने की घोषणा कर दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>