|
बग़दाद में एक सिरकटा शव बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में सैनिकों को दजला नदी से एक सिरकटा शव मिला है. बग़दाद में एक सैनिक प्रवक्ता ने बताया कि यह शव अमरीकी सैनिक अधिकारियों को सौंप दिया गया है. नारंगी रंग के कपड़े में लिपटे इस शव की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि यह शव बुल्गारिया के ट्रक ड्राइवर का हो सकता है जिसकी मंगलवार को हत्या कर दी गई थी. जॉर्डन के चरमपंथी अबू मुसाब ज़रक़ावी से जुड़े एक चरमपंथी संगठन ने एक अन्य बुल्गारियाई नागरिक को भी जान से मार देने की धमकी दी थी. समाचार एजेंसी रॉयटर ने बुल्गारिया के विदेश मंत्री के हवाले से बताया है कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है और हो सकता है कि इसके लिए डीएनए टेस्ट में किया जाए. शव से पाए जाने वाले उंगली के निशान भी जाँच के लिए बुल्गारिया भेजे जाएँगे. समयसीमा बढ़ाई इस बीच फ़िलीपीन्स के एक नागरिक को बंधक बनाए एक अन्य इराक़ी चरमपंथी गुट ने कहा है कि फ़िलीपीन्स के सैनिक इस महीने के आख़िर तक इराक़ छोड़ दें.
इसके पहले इस चरमपंथी गुट ने फ़िलीपीन्स के लिए 20 जुलाई तक की समयसीमा तय की थी. अरबी टीवी अल जज़ीरा में दिए एक बयान में इस चरमपंथी गुट ने कहा है कि जैसे ही फ़िलीपीन्स का आख़िरी सैनिक इराक़ छोड़ेगा, उसके नागरिक को छोड़ दिया जाएगा. अल जज़ीरी टीवी चैनल ने एक बार फिर फ़िलीपीन्स के इस नागरिक एंजेलो डि ला क्रूज़ का वीडियो दिखाया. वीडियो में उनकी आवाज़ नहीं सुनाई दे रही थी और वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया इसकी भी पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है. अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के दबाव के बावजूद फ़िलीपीन्स ने अपने सैनिकों को इराक़ से वापस बुलाने की घोषणा कर दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||