BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 सितंबर, 2004 को 08:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका की फ़लूजा में बमबारी
फ़लूजा में अमरीकी हमले के बाद का दृश्य
फ़लूजा में अमरीका का ज़बरदस्त अभियान जारी है
इराक़ के फ़लूजा शहर में अमरीकी और इराक़ी सेना ने चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया है जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है.

अस्पताल के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरीकी सेना ने कुछ जगहों पर बमबारी की और उसके बाद अमरीकी लड़ाकू विमानों ने गोलियाँ बरसाईं.

माना जाता है कि इराक़ की अंतरिम सरकार का विरोध करने वाले फ़लूजा में बड़ी संख्या में हैं.

अमरीकी सेना का कहना है कि उसने अल-क़ायदा से जुड़े आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक निशाना साधा है.

इस हमले से एक ही दिन पहले अमरीकी सेना और विद्रोहियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 70 लोग मारे गए थे.

अमरीकी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि वहाँ पर अबू मुसाब अल-ज़रक़ावी के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद हैं. ये लोग आम इराक़ी नागरिकों, इराक़ी सुरक्षा बल और बहुराष्ट्रीय सेना पर हमले के लिए ज़िम्मेदार थे."

अमरीका का आरोप है कि अल-ज़रक़ावी इराक़ में अल-क़ायदा गुट का नेतृत्व कर रहे हैं.

एएफ़पी समाचार एजेंसी के एक संवाददाता के अनुसार एक घर तो पूरी तरह नष्ट हो गया है जबकि एक अन्य अमरीकी मिसाइल की वजह से दो अन्य घरों को नुक़सान पहुँचा है.

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस और कारें घायलों को अस्पताल ले जा रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फ़लूजा पर से काला धुआँ उठता दिख रहा है और सैकड़ों परिवारों ने नगर छोड़ना शुरू कर दिया है.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार लाउडस्पीकर पर अमरीकी सेना लोगों से कह रही है कि वे सहयोग करें और चरमपंथियों को शहर से बाहर कर दें.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>