|
अमरीका की फ़लूजा में बमबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के फ़लूजा शहर में अमरीकी और इराक़ी सेना ने चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया है जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरीकी सेना ने कुछ जगहों पर बमबारी की और उसके बाद अमरीकी लड़ाकू विमानों ने गोलियाँ बरसाईं. माना जाता है कि इराक़ की अंतरिम सरकार का विरोध करने वाले फ़लूजा में बड़ी संख्या में हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि उसने अल-क़ायदा से जुड़े आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक निशाना साधा है. इस हमले से एक ही दिन पहले अमरीकी सेना और विद्रोहियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 70 लोग मारे गए थे. अमरीकी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि वहाँ पर अबू मुसाब अल-ज़रक़ावी के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद हैं. ये लोग आम इराक़ी नागरिकों, इराक़ी सुरक्षा बल और बहुराष्ट्रीय सेना पर हमले के लिए ज़िम्मेदार थे." अमरीका का आरोप है कि अल-ज़रक़ावी इराक़ में अल-क़ायदा गुट का नेतृत्व कर रहे हैं. एएफ़पी समाचार एजेंसी के एक संवाददाता के अनुसार एक घर तो पूरी तरह नष्ट हो गया है जबकि एक अन्य अमरीकी मिसाइल की वजह से दो अन्य घरों को नुक़सान पहुँचा है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस और कारें घायलों को अस्पताल ले जा रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फ़लूजा पर से काला धुआँ उठता दिख रहा है और सैकड़ों परिवारों ने नगर छोड़ना शुरू कर दिया है. रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार लाउडस्पीकर पर अमरीकी सेना लोगों से कह रही है कि वे सहयोग करें और चरमपंथियों को शहर से बाहर कर दें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||