|
नजफ़ में लड़ाई जारी, बग़दाद में बड़े हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी फ़ौजों ने दावा किया है कि उन्होंने बग़दाद के शिया बहुल इलाके में गोलीबारी कर रहे इराक़ियों पर बड़ा हमला किया है. उनका कहना है कि वे इराक़ी शहर नजफ़ में भी कम से कम दो किलोमीटर भीतर घुस गए हैं और वहाँ कार्रवाई जारी है. इससे पहले शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र ने अपने लड़ाकों को हटाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उनका कहना था कि पहले युद्ध-विराम होना चाहिए. नजफ़ में मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी-इराक़ी फ़ौजों के बीच चल रही लड़ाई को दो हफ़्ते पूरे हो गए हैं. नजफ़ में कार्रवाई के बारे में एक अमरीकी कर्नल ने कहा है कि पहली बार सद्र के समर्थकों को पूरे शहर में अमरीकी और इराक़ी फ़ौजों का सामना करना पड़ रहा है. शिया नेता सद्र के समर्थकों ने नजफ़ की पवित्र मज़ार पर कब्ज़ा कर रखा है. इराक़ी सरकार शिया नेता के समर्थकों को अपराधी और सरकार का दुश्मन बताती है. जबकि वे ख़ुद को इराक़ के पवित्र शहरों का रखवाला बताते हैं और इराक़ी सरकार पर अमरीका की कठपुतली होने का आरोप लगाते हैं. बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस का कहना है कि जब से लड़ाई शुरु हुई है तब से मुक़्तदा अल सद्र आख़िरी दम तक लड़ने की बातें करते रहे हैं और इससे पहले जितनी बार भी युद्ध विराम की बात हुई है उस पर अमल नहीं हो सका है. इसलिए इस बार भी उनके प्रस्ताव को लेकर शंका ज़ाहिर की जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||