|
नजफ़ बातचीत टूटी, समारा पर बमबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी सरकार का कहना है कि नजफ़ में अमरीकी सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई ख़त्म करने के लिए चली बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला है. इराक़ी सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुवाफ़ाक़ अल रुबाई ने कहा है कि उन्हें बातचीत के नाकाम हो जाने पर अफ़सोस है. उधर हज़ारों इराक़ी प्रदर्शनकारी विद्रोहियों के समर्थन में नजफ़ के आसपास पहुँच गए हैं. दूसरी ओर अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने रूसी रक्षा मंत्री सर्जी इवानोफ़ के साथ इराक़ के विषय में बातचीत की है. इवानोफ़ ने इराक़ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाए जाने पर ज़ोर दिया. लेकिन इराक़ के सुन्नी बहुल शहर समारा और हिल्ला में अमरीकी विमानों की बमबारी में 90 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. नजफ़ फ़िलहाल शांत मुवाफ़ाक़ अल रुबाई ने स्पष्ट नहीं किया कि शिया विद्रोहियों के साथ बातचीत के नाकाम होने के क्या कारण हैं.
मुक़्तदा अल सद्र के एक प्रवक्ता ने बातचीत की नाकामी के लिए प्रधानमंत्री ईयाद अलावी को दोषी ठहराया. शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी सेना के बीच एक हफ़्ते से ज़्यादा तक चली लड़ाई के बाद हुए अस्थाई संघर्षविराम के बाद ये बातचीत हुई थी. इस बीच शियाओं के धार्मिक शहर नजफ़ में शांति है. समारा, हिल्ला पर हमला इराक़ के शहर हिल्ला में चरमपंथियों और पुलिस बल की भिड़ंत में 40 लोग मारे गए हैं. समारा में अमरीकी सेना ने भारी बमबारी की थी और वहाँ एक अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि मृतकों में अधिकतर महिलाएँ और बच्चे हैं.
अमरीकी सेना ने कहा है कि समारा में बमबारी शुक्रवार मध्यरात्रि को शुरू की गई. अमरीकी सेना ने मृतकों की संख्या 50 के आसपास बताई है. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "शुरुआती सूचनाओं से लगता है कि कम-से-कम 50 चरमपंथी मारे गए हैं." प्रवक्ता ने कहा कि पहले से निशाना बनाए गए ठिकानों पर 230 किलोग्राम वजन वाले कई बम गिराए. एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि अमरीकी सैनिकों ने चरमपंथियों को हथियार की आपूर्ति करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. समारा के एक अस्पताल के डॉक्टर अब्दुल हमीद अल-समाराई ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि बमबारी के शिकार बने लोगों में ज़्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है. समाचार एजेंसी के अनुसार अमरीकी सेना के ज़मीनी और हवाई हमलों में कम-से-कम 43 मकान नष्ट हो गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||