|
नेशनल असेंबली चुनने के लिए बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अंतरिम नेशनल असेंबली चुनने के लिए पूरे इराक़ से आए लगभग एक हज़ार प्रतिनिधियों की बग़दाद में बैठक हो रही है. तीन दिन की बैठक में इराक़ के राजनेता, धार्मिक नेता और क़बायली नेता शामिल हुए हैं. शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र को भी बैठक में आमंत्रित किया गया था मगर वे इसके लिए नहीं आए. इराक़ में जो नई नेशनल असेंबली गठित होगी उसका काम ये होगा कि वह इराक़ की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर अगले वर्ष जनवरी तक चुनाव करवाने का प्रयास करें. इराक़ी राष्ट्रपति ग़ाज़ी अल यावर ने बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इसमें आए प्रतिनिधियों को अपना ध्यान केवल सुरक्षा को लेकर जारी चिंता तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए. उधर बग़दाद और नजफ़ में हिंसा की नई घटनाएँ हुई हैं. जिस समय राष्ट्रीय परिषद के चुनाव के लिए बैठक चल रही थी उसी समय वहाँ गोलाबारी और भारी धमाकों की ख़बरें सुनाई दीं. बताया जा रहा है कि समारोह के निकट एक बस अड्डे पर हुए विस्फोट में कम-से-कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. नजफ़ में हिंसा उधर नजफ़ से प्राप्त ताज़ा समाचारों में कहा जा रहा है कि शहर में गोलीबारी हुई है और विस्फोट हुए हैं.
शहर में अमरीकी टैंक और सैनिक वाहन गश्त लगा रहे हैं तथा शहर के धार्मिक महत्व वाले इलाक़ों में शिया विद्रोही भी घूम रहे हैं. नजफ़ में पिछले शुक्रवार को हिंसा रोकने के लिए सरकारी अधिकारियों और शिया विद्रोहियों की बात हुई थी जिसके बाद से अब तक शांति बनी हुई थी. नजफ़ के पुलिस प्रमुख ने शहर से सभी पत्रकारों को सुरक्षा के लिए बाहर चले जाने को कहा है. इस बीच बग़दाद में विस्फोट में एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई जबकि यूक्रेन का एक सैनिक बारूदी सुरंग में मारा गया. इराक़ के दक्षिण में हॉलैंड का एक सैनिक मारा गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||