BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अगस्त, 2004 को 04:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नजफ़ पर एक और हमले की आशंका
नजफ़ में सैनिक
नजफ़ में और सैन्य कार्रवाई का ख़तरा पैदा हो गया है
इराक़ में विद्रोही नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों के साथ बातचीत विफल रहने के बाद इराक़ी सरकार ने नजफ़ में शिया लड़ाकों के ख़िलाफ़ और सैन्य कार्रवाई का संकल्प ज़ाहिर किया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुवक़्क़फ़ अल-रुबाई ने कहा है कि उन्हें इस बातचीत के विफल रहने का गहरा अफ़सोस है.

मुक़्तदा अल सद्र ने कहा था कि जब तक अमरीकी सेनाएँ नजफ़ की घेराबंदी किए हुए हैं तब तक इराक़ में लोकतंत्र की बहाली नामुमकिन है.

यह सब कुछ ऐसे समय पर हो रहा है जब रविवार को इराक़ में एक राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है.

मुक़्तदा अल सद्र
मुक़्तदा अल सद्र का कहना है कि अमरीकी बलों के रहते शांति नहीं आ सकती

यह सम्मेलन इराक़ में नेशनल असेंबली के 100 सदस्यों के निर्वाचन में अहम भूमिका निभाएगा.

अल सद्र के एक प्रवक्ता ने नजफ़ में बातचीत की विफलता के लिए इराक़ी प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया.

प्रवक्ता अली समीज़िम ने कहा, यह नरंसहार की तैयारी की साज़िश है.

शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी सेना के बीच एक हफ़्ते से ज़्यादा तक चली लड़ाई के बाद हुए अस्थाई संघर्षविराम के बाद ये बातचीत हुई थी.

बग़दाद में बीबीसी संवाददाता मैथ्यू प्राइस का कहना है कि यह इराक़ सरकार के लिए एक बुरी ख़बर है क्योंकि वह जानती है कि उसे नजफ़ में हिंसा का एक शांतिपूर्ण समाधान किए जाने की ज़रूरत है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जैसे-जैसे ये अड़चनें जारी हैं, मुक़्तदा अल सद्र और उनके समर्थकों के लिए समर्थन लगातार बढ़ रहा है और वह भी न केवल शियाओं की ओर से बल्कि सुन्नियों की तरफ़ से भी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>