|
अमरीकी बमबारी में अनेक लोग हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के सुन्नी बहुल शहर समारा में अमरीकी विमानों की बमबारी में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 84 अन्य घायल हो गए हैं. इस बीच शियाओं के धार्मिक शहर नजफ़ में शांति बनी हुई है, जबकि एक अन्य शिया बहुल शहर हिल्ला में चरमपंथियों और पुलिस बल की भिड़ंत में कम-से-कम 13 लोग मारे गए हैं. समारा के एक अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि मरने वालों में अधिकतर महिलाएँ और बच्चे हैं. अमरीकी सेना ने कहा है कि बमबारी शुक्रवार मध्यरात्रि को शुरू की गई. अमरीकी सेना ने मरने वालों की संख्या 50 के क़रीब बताई है. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "शुरुआती सूचनाओं से लगता है कि कम-से-कम 50 चरमपंथी मारे गए हैं." प्रवक्ता ने कहा कि पहले से निशाना बनाए गए ठिकानों पर 230 किलोग्राम वजन वाले कई बम गिराए. एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि अमरीकी सैनिकों ने चरमपंथियों को हथियार की आपूर्ति करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. महिलाएँ और बच्चे समारा के एक अस्पताल के डॉक्टर अब्दुल हमीद अल-समाराई ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि बमबारी के शिकार बने लोगों में ज़्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है. समाचार एजेंसी के अनुसार अमरीकी सेना के ज़मीनी और हवाई हमले में कम-से-कम 43 मकान नष्ट हो गए हैं. शहर के मुख्य पुलिस स्टेशन का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. समारा राजधानी बग़दाद से 95 किलोमीटर दूर है. अमरीकी सेना के कट्टर विरोधियों वाले 'सुन्नी त्रिकोण' में पड़ने वाले इस शहर की आबादी दो लाख के क़रीब है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||