|
बग़दाद में विस्फोट छह मरे, 39 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद शहर के व्यस्त इलाक़े में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई है और 39 लोग घायल हो गए हैं. विस्फोट अल-रशीद इलाक़े में हुआ है जो भीड़ भरा इलाक़ा है. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विस्फोट कार बम से हुआ है या वहाँ मार्टार बम दागे गए थे. विस्फोट के बाद पूरे इलाक़े में काला धुआँ फैल गया. यह विस्फोट तब हुआ है जब बग़दाद में नेशनल एसेंबली के चुनाव के लिए हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन की बैठक चल रही है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूरे इराक़ से प्रतिनिधि आए हुए हैं. इराक़ के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "वह व्यावसायिक इलाक़ा है, और जब विस्फोट हुआ उस वक़्त वहाँ बहुत भीड़ थी, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है." गृहमंत्रालय ने पहले कहा था कि एक कार बम फटा है लेकिन दूसरे अधिकारी ने मार्टार बम की बात कही है. ख़बर है कि अल-रशीद इलाक़े में दो मोर्टार बम दागे गए जबकि तीसरा उस सम्मेलन स्थल के क़रीब दागा गया जहाँ प्रतिनिधियों का सम्मेलन हो रहा है. इससे पहले रविवार को भी सम्मेलन स्थल के आसपास भी विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||