|
बग़दाद में झड़प में 33 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि पूर्वी बग़दाद में अमरीकी सेना और शिया विद्रोहियों के बीच हुई झड़पों में कम से कम 33 लोग मारे गए हैं और लगभग सौ लोग घायल हो गए हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि सद्र सिटी इलाक़े में हुई झड़पों में एक सैनिक भी मारा गया है. एक अमरीकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि अमरीकी सैनिक की मौत तब हुई जब विद्रोहियों ने सैनिकों पर गोलियाँ चलाईं. कैप्टन ब्रायन ओमैली का कहना था कि सैनिकों पर लगातार गोलीबारी होती ही रही. अमरीकी सेना के अनुसार झड़पें तब हुईं जब शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों ने सुरक्षा के काम में जुटे अमरीकी सैनिकों पर हमला किया. हाल ही में अमरीकी सेना और शिया नेता के समर्थकों के बीच लगभग दो हफ़्ते तक नजफ़ में भीषण गोलीबारी चलती रही थी और कुछ ही दिन पहले स्थिति शांत हुई थी. उधर पश्चिमी बग़दाद में बग़दाद के गवर्नर अली अल-हैदर पर बंदूकधारियों ने जानलेवा हमला किया. उन्होंने विस्फोट किए और गवर्नर के काफ़िले के वाहनों को निशाना बनाया. लेकिन वे बाल-बाल बच गए और एक आम नागरिक मारा गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||